KXIP मैदान में उतार सकता है इस धाकड़ बल्लेबाज को

0
745
KXIP vs KKR 24th match preview latest sports news in hindi
Advertisement

KKR के खिलाफ मैच आज, 6 में से 5 मैच हारकर अंक तालिका में सबसे नीचे है पंजाब

 

नई दिल्ली। IPL-13 की सबसे सफल सलामी जोड़ी होने के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की लीग में हालत पतली है। 6 में से 5 मैच हारकर KXIP अंक तालिका में सबसे नीचे है। यही कारण है कि आज कोलकाता (KKR) के खिलाफ IPL-13 में अभी तक असफल रहे मैक्सवेल की जगह क्रिस गेल को खेलने का मौका मिल सकता है।

RCB से हारे तो इस कारण संकट में आएगी CSK

यदि आज गेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया तो फिर ओपनिंग में गेल के साथ के एल राहुल उतरेंगे और मयंक अग्रवाल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आना होगा। दरअसल, KXIP को हर हालत में जीत की दरकार है। वहीं लगातार मिल रहीं जीत से उत्साहित अपने पुराने कंबिनेशन के साथ ही इस मैच में भी उतर सकती है।

गेंदबाजी में मोहम्मद शमी के साथ अर्शदीप और विलजोइन नजर आ सकते हैं। शेल्डन कॉटरेल को बाहर बिठाया जा सकता है। स्पिन की जिम्मेदारी मुजीब और रवि बिश्नोई के हाथों में रहेगी।

KKR की बात करें तो ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन और राहुल त्रिपाठी करेंगे। मिडिल आर्डर में नितीश राणा, इयोन मोर्गन और दिनेश कार्तिक होंगे। तेजी से रन बनाने के लिए आंद्र रसेल, सुनील नरें होंगे। गेंदबाजी की बात करें तो पैट कमिंस के साथ शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी की तिकड़ी होगी। स्पिर गेंदबाजी नरेन के हाथों में होगी।

मोटी कमाई.. लेकिन खेल में फिसड्डी, Sehwag ने जताई नाराजगी

किसी भी हालत में KXIP को चाहिए जीत

पिछले 4 मैचों में लगातार हार का सामना कर रही KXIP को आज किसी भी हाल में कोलकाता को हराना होगा। प्वाइंट टेबल में पंजाब सबसे नीचे 8वें पायदान पर है। जबकि कोलकाता चैथे नंबर पर मौजूद है। अगर पंजाब आज भी हार जाता है तो फिर लीग में वापसी करना उसके लिए मुश्किल हो जाएगा। IPL-13 का आधा सफर लगभग समाप्त होने को है और ऐसे में बाकी बचे सभी मैचों को जीतकर आगे बढ़ना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है। लिहाजा KXIP को किसी भी हालत में आज के मैच में जीत की दरकार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here