Adelaide International के फाइनल में पहुंची बोपन्ना-रामकुमार की जोड़ी

0
259

नई दिल्ली। भारत के रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन ने दूसरे वरीय बोस्निया के टोमिस्लाव बर्किच और मैक्सिको के सेंटियागो गोंजालेज को शनिवार को सीधे सेट में मात देकर एडिलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट (Adelaide International Tennis Tournament) के पुरुष युगल फाइनल में पहुंच गए हैं।

SAI बेंगलुरु सेंटर में कोरोना का अटैक, 35 एथलीट्स संक्रमित

फाइनल में इवान डोडिग और मार्सेलो मेलो की जोड़ी से होगा सामना 

गैरवरीय भारतीय जोड़ी ने बर्किच और गोंजालेज को सेमीफाइनल में सीधे सेट में 6-2 6-4 से शिकस्त दी। इस एटीपी 250 प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में बोपन्ना और रामकुमार का सामना क्रोएशिया के इवान डोडिग और ब्राजील के मार्सेलो मेलो की शीर्ष वरीय जोड़ी से होगा।

Ashes Series : इंग्लैंड को जीत के लिए 358 रन की जरूरत 

फाइनल मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद

Adelaide International का फाइनल मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि 41 साल के बोपन्ना और डोडिंग कई बार जोड़ी बनाकर खेल चुके हैं। ये दोनों सितंबर में अमेरिकी ओपन में भी जोड़ी बनाकर उतरे थे और तीसरे दौर में हार गए थे। एटीपी टूर पर पहली बार जोड़ी बनाकर खेल रहे बोपन्ना और रामकुमार के लिए यह टूर्नामेंट अब तक काफी अच्छा रहा है। इस दोनों ने दूसरे दौर में नैथेनियल लेमोन्स और जैकसन विथ्रो की अमेरिकी जोड़ी के खिलाफ मुकाबले को छोड़कर बाकी सभी मुकाबले सीधे सेट में जीते। एडिलेड में हो रही यह प्रतियोगिता 17 जनवरी से मेलबर्न में शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारी के लिए फायदेमंद सावित होगी।

सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में Steve Smith ने इन तीन दिग्गजों को पीछे छोड़ा

AFC Women’s Asian Cup 2022 का आगाज 20 जनवरी से

डिस्कवरी नेटवर्क के शीर्ष खेल ब्रांड यूरोस्पोर्ट इंडिया ने आगामी एएफसी महिला एशियाई कप (AFC Women’s Asian Cup 2022) के प्रसारण अधिकार हासिल किए हैं जिसका आयोजन भारत की मेजबानी में 20 जनवरी से छह फरवरी तक किया जाएगा। भारतीय उपमहाद्वीप में एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) की सभी प्रतियोगिता में मीडिया अधिकार हासिल करने वाले फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने यूरोस्पोर्ट इंडिया को प्रसारण अधिकार सौंपे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here