Wimbledon 2021: जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंचे नोवाक जोकोविक 

0
539
Wimbledon 2021: Novak Djokovic reaches in second round latest Sports News in Hindi
Advertisement

लंदन। विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने विंबलडन (Wimbledon 2021) की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है। विंबलडन 2019 का खिताब जीतने के दो साल बाद ग्रास कोर्ट पर उतरते ही जोकोविक ने पहले दौर में आसानी से जीत हासिल की। उन्होंने ब्रिटेन के युवा खिलाड़ी जैक डार्पर को 4-6, 6-1, 6-2, 6-2 से मात दी। गौरतलब है कि फ्रेंस ओपन का खिताब जीतकर जोकोविक ने 19वां ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया था।

Tokyo Olympics में भारतीय बाॅक्सर्स ने बनाया अनूठा रिकाॅर्ड

दूसरे सेट में जोकोविक ने हासिल की लय 

Wimbledon 2021 के इस मैच का पहला सेट 253वें रैंक वाले जैक ने 6-4 से जीतकर सबको आश्चर्य चकित कर दिया था। हालांकि बारिश की वजह से कोर्ट की बंद छत के नीचे जोकोविक ने विंबलडन में पदार्पण कर रहे जैक के पैर दुनिया के सबसे कठिन ग्रास कोर्ट पर टिकने नहीं दिए। दूसरे सेट में जोकोविक की लय वापस आई और उन्होंने 26 मिनट में ही इसे जीतकर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया।

Euro Cup 2020 का सबसे बड़ा उलटफेर, स्विट्जरलैंड ने फ्रांस को किया बाहर

जोकोविक ने दूसरे दौर में बनाई जगह 

इस प्रकार एक बार लय हासिल करने वाले जोकोविक ने फिर जैक को वापसी करने का अवसर नहीं दिया और लगातार सेट जीतकर उन्हें शिकस्त दी। अपने करियर के छठे Wimbledon खिताब और कुल 20वें ग्रैंडस्लैम जीत की राह में उतरे जोकोविक ने दूसरे दौर में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

ISSF में भारतीय निशानेबाज राही सरनोबत का गोल्ड पर निशाना

टेनिस कोर्ट पर वापस आकर अच्छा लग रहा 

दो साल बाद Wimbledon 2021 के कोर्ट पर जीत से वापसी करते हुए जोकोविक ने कहा, ‘हर किसी को देखकर और विश्व के सबसे पवित्र टेनिस कोर्ट पर वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। पिछले साल कोरोना के चलते इसका ना होना बहुत दुखद था लेकिन, अब वास्तव में खुशी है कि यह वापस आ गया है।’ वहीं, अन्य महिलाओं के मैच में दूसरी वरीय आर्यन सबालेंका ने रोमानिया की 191वें नंबर की खिलाड़ी मोनिका निकुलेस्कु को सीधे सेटों में 6-1 6-4 से परास्त कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here