बुडापेस्ट। Wrestling : हंगरी के बुडापेस्ट में चल रही पॉलीक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल 2025 Wrestling टूर्नामेंट (Hungary Ranking Series) में भारतीय पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया है। टूर्नामेंट के दूसरे दिन भारत के लिए ओलंपियन अंतिम पंघाल और हर्षिता मोर ने अपने-अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीते।
#News Second consecutive Ranking Series gold for Antim Panghal! 🥇🇮🇳
She clinched the women’s 53kg title at the Hungary Ranking Series with a hard-fought 7-4 win over Russia’s Natalia Malysheva.#Wrestling #AntimPanghal #TeamIndia pic.twitter.com/wqOAwEqsZn
— The Bridge (@the_bridge_in) July 18, 2025
भारतीय पहलवानों ने Wrestling टूर्नामेंट के दूसरे दिन कुल 4 मेडल हासिल किए, जिनमें दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक शामिल रहा।। इसके साथ ही बुडापेस्ट मीट में भारत के पदकों की कुल संख्या छह हो गई है। भारत ने टूर्नामेंट के पहले दिन दो पदक जीते, जिसमें सुजीत कलकल ने 65 किग्रा पुरुष फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि राहुल ने 57 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता था।
Khelo India University games : टेक्नीकल कमेटी ने नियुक्त किए विभिन्न खेलों के कॉम्पीटिशन मैनेजर
पंघाल ने जीता साल का दूसरा गोल्ड
हंगरी Wrestling रैंकिंग सीरीज के एक फाइनल मुकाबले में अंतिम पंघाल ने नतालिया मालिशेवा को 7-4 से शिकस्त दी। यह इस साल उनका दूसरा इंटरनेशनल गोल्ड मेडल है। इससे पहले उन्होंने मई में उलानबातार ओपन में जीत हासिल की थी। दो बार की जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियन अंतिम ने सेमीफाइनल में अमेरिका की फेलिसिटी के टेलर को 10-0 से एकतरफा मात दी थी।
🤼♀️ Golden day for India at the Hungary Ranking Series! 🇮🇳✨
🥇 Harshita Mor stuns 4-time Worlds medalist Zhamila Bakbergenova 🇰🇿 with a 10-0 win in 72kg
🥇 Antim Panghal beats European 🥉 Natalia Malysheva 7-4 to win 53kg gold
🥈 Neha Sangwan claims silver after losing to… pic.twitter.com/IWi0NTrF9f— IndiaSportsHub (@IndiaSportsHub) July 19, 2025
हर्षिता ने भी दिलाया सोना
भारतीय पहलवान हर्षिता मोर ने 72 किलोग्राम भार वर्ग में भारत को दिन का दूसरा गोल्ड मैडल दिलाया। नॉर्डिक सिस्टम में प्रतिस्पर्धा करते हुए उन्होंने फाइनल राउंड में कजाकिस्तान की चार बार की एशियन चैंपियन जमिला बाकबर्गेनोवा को शिकस्त दी। इससे पहले हर्षिता ने फ्रांस की पॉलीन लेकारपेंटियर को डिसक्वालिफिकेशन और केसिया बुराकोवा को फॉल के आधार पर हराया था।
नेहा को करना पड़ा सिल्वर से संतोष
इस बीच, नेहा सांगवान 57 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल से चूक गईं। उन्हें पूर्व ओलंपिक चैंपियन अमेरिका की हेलेन मारौलिस ने पिनफॉल के जरिए 4-0 से शिकस्त दी। इस हार के साथ ही नेहा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में, नीलम ने फाइनल में केसेनिया स्टैंकेविच को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस भारतीय खिलाड़ी ने क्वालिफिकेशन में कनाडा की मैडिसन पार्क्स को 10-8 से हराया था।
World Wrestling Championships: पंघाल ने कब्जाया कांस्य, कटाया पेरिस ओलंपिक का टिकट
ZIM vs NZ: न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से रौंदा, सीरीज में जीता दूसरा मुकाबला
साल की आखिरी Wrestling रैंकिंग सीरीज
बुडापेस्ट में पॉलीक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल साल की चौथी और अंतिम Wrestling रैंकिंग सीरीज है। रैंकिंग प्वाइंट पहलवानों को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए बेहतर वरीयता हासिल करने में सहायता करेंगे। यह प्रतियोगिता सितंबर में क्रोएशिया के जाग्रेब में आयोजित की जाएगी। बुडापेस्ट में जारी इस प्रतियोगिता में भारत के पुरुष और महिला फ्रीस्टाइल के साथ-साथ ग्रीको-रोमन वर्ग के पहलवान भी प्रतिस्पर्धा करने को तैयार है, जिसका समापन 20 जुलाई को होगा।
https://fitsportsindia.com/cricket/slw-vs-nzw-sri-lanka-won-by-10-wickets-chamari-and-harshita-made-the-biggest-partnership-in-t20-history-latest-sports-news-in-hindi/