World Wrestling Championships 2022: सोनम मलिक पहले राउंड में बाहर, सुषमा शौकीन रेपचेज राउंड में

0
135
World Wrestling Championships 2022 Sonam Malik out in first round, Sushma Shokeen in repechage round
Advertisement

नई दिल्ली। World Wrestling Championships 2022 : टोक्यो ओलंपियन सोनम मलिक सर्बिया के बेलग्रेड में जारी विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022 में महिलाओं के 62 किग्रा भार वर्ग के पहले दौर में ही हार कर चैंपियनशिप से बाहर हो गई हैं। उन्हें कनाडा की पैन-अमेरिकी चौंपियन एना गोडिनेज ने शिकस्त दी। इसके साथ ही प्रतियोगिता में उनकी चुनौती खत्म हो गई।

तीन बार के राष्ट्रमंडल खेल की गोल्ड मैडलिस्ट विजेता विनेश फोगाट (महिला 53 किग्रा) और अंडर -20 विश्व चैंपियनशिप की सिल्वर मैडलिस्ट प्रियंका (महिला 76 किग्रा) मंगलवार को मैट पर एक्शन में दिखेंगी।

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया में शमी-संजू सैमसन नहीं, ट्विटर पर फैंस ने निकाली भड़ास

एशियन सिल्वर मैडलिस्ट से हारीं सोनम मलिक

पिछले महीने आयोजित अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप की सिल्वर मैडलिस्ट सोनम मलिक ने World Wrestling Championships 2022 के क्वालिफिकेशन राउंड में दो बार की एशियन सिल्वर मैडलिस्ट उज्बेकिस्तान की अयुलीम कासिमोवा को 8-0 से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई थी। मुख्य ड्रॉ के मुकाबले में एना गोडिनेज के खिलाफ सोनम मलिक ने पहले राउंड में 2-0 की बढ़त बना रखी थी लेकिन दूसरे राउंड में खेल बदल गया। सीडब्ल्यूजी 2022 की सिल्वर मैडलिस्ट एना गोडिनेज ने दूसरे राउंड में सोनम को कोई मौका नहीं दिया। एना ने इस राउंड में बिना कोई अंक गंवाए सात अंक अर्जित किए और अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर ली।

T20 World Cup 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह की वापसी

सुषमा शौकीन रेपरेज राउंड में पहुंची

वहीं दूसरी तरफ, अप्रैल में एशियाई चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मैडलिस्ट सुषमा शौकीन ने 55 किग्रा भार वर्ग के रेपचेज राउंड में प्रवेश कर भारत की पदक की उम्मीदों को जिंदा रखा है। सुषमा ने World Wrestling Championships 2022 में सीधे मुख्य दौर से शुरुआत की। पहले राउंड में सुषमा ने पैन-अमेरिकी चैंपियन यानेलिस सान्ज वर्देसिया के खिलाफ 2-1 के अंतर से जीत दर्ज की।

जबकि क्वार्टर फाइनल में भारतीय पहलवान को विश्व चैंपियनशिप 2021 की ब्रॉन्ज मैडलिस्ट यूक्रेन की ओलेक्सांद्रा खोमेनेट्स ने रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दी। हालांकि इसके बाद ओलक्सांद्रा खोमेनेट् सने फाइनल में जगह बना ली। इस कारण सुषमा शौकीन के पास अब भी रेपचेज राउंड के माध्यम से कांस्य पदक हासिल करने का मौका बाकी है।

US Open 2022: कार्लोस अल्कारेज बने चैंपियन, सबसे कम उम्र के टॉप सीड खिलाड़ी

ग्रीको-रोमन पहलवानों का निराशाजनक प्रदर्शन

सोमवार को प्रतिस्पर्धा करने वाले चार भारतीय ग्रीको-रोमन पहलवानों में से कोई भी World Wrestling Championships 2022 के मैडल राउंड तक पहुंचने में सफल नहीं हो सके। आशु (67 किग्रा) और दीपांशु (97 किग्रा) को रेपचेज राउंड में क्रमशः मौजूदा यूरोपीय चौंपियन तुर्की के मूरत फिरत और इटली के यूरोपीय रजत पदक विजेता निकोलोज काखेलाशविली के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।

जबकि ज्ञानेंद्र (60 किग्रा) ने फ्रांस के लियो एलेक्जेंडर सिल्वेन टुडेज्का के खिलाफ 6-4 से अपना क्वालीफायर जीता। लेकिन, पहले राउंड में तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर चीन के लिगुओ काओ के खिलाफ 11-0 से हार गए। वहीं, सतीश को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 130 किग्रा भार वर्ग के क्वालीफायर में अजरबैजान के सबा सालेह शरियाती ने 10-1 से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here