World U20 Wrestling Championships 2022: भारत को एक सिल्वर सहित 7 मैडल, फाइनल में प्रिया मलिक

0
366
World U20 Wrestling Championships 2022 India got 7 medals including a silver, Priya Malik in the final
Advertisement

नई दिल्ली। World U20 Wrestling Championships 2022 : बुल्गारिया के सोफिया में में चल रही विश्व U20 रेसलिंग चैंपियनशिप 2022 में भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवानों ने एक सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मैडल जीत लिए हैं। जबकि महिलाओं के 76 किलोग्राम भारवर्ग में प्रिया मलिक ने फाइनल में जगह बना ली है। पुरुषों के 125 किलो भार वर्ग में महेंद्र बाबासाहेब गायकवाड़ ने गोल्ड की उम्मीद जगाई थी लेकिन उन्हें सिल्वर मैडल से संतोष करना पड़ा। आज महिलाओं में 50 किलो भार वर्ग में प्रियांशी प्रजापत और 55 किलो भारवर्ग में मंजू ब्रॉन्ज मैडल मैच में उतरेंगी।

IND vs ZIM Live: उलटफेर से बचना चाहेगा भारत, यहां देखें पहला मैच लाइव

ये हैं कांस्य पदक विजेताः भारत के लिए पुरुषों के 57 किलो भार वर्ग में अभिषेक ढाका, 61 किलो में मोहित कुमार, 65 किलो में सुजीत, 70 किलो में मुलायम यादव, 74 में सागर जगलान और 97 किलो में नीरज ने ब्रॉन्ज मैडल जीता।

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला वनडे आज, ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

सोनम मलिक करेंगी अपना डेब्यू

महिला वर्ग में दो बार की अंडर -17 विश्व चैंपियन और टोक्यो ओलंपियन सोनम मलिक यहां अपना डेब्यू करेंगी। पहली बार इस चैंपियनशिप (World U20 Wrestling Championships 2022) में उतर रहीं सोनम भी भारत की तरफ से गोल्ड की मजबूत दावेदार हैं। बुल्गारिया के सोफिया में 21 अगस्त तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में 600 से अधिक रेसलर हिस्सा ले रहे हैं।

FIFA के बैन का साइड इफेक्ट, ताशकंद में फंसी भारत की क्लब फुटबॉल टीम, पीएम मोदी से मांगी मदद

पिछले बार भारत रहा था 11वें स्थान पर

रूस की ऊफा में 2021 में आयोजित चैंपियनशिप (World U20 Wrestling Championships) में भारत 11वें स्थान पर रहा था। भारतीय रेसलर्स ने 4 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मैडल्स सहित कुल 11 मैडल जीते थे। जबकि मेजबान रूस 9, अमेरिका 7 और ईरान 6 गोल्ड के साथ टॉप 3 देश थे। जबकि कोरोना के कारण जापान की टीम इस चैंपियनशिप में शामिल नहीं हुई थी। इस साल जापान की नोनोका ओजाकी महिला वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने की प्रबल दावेदार हैं।

ICC : क्रिकेट ही क्रिकेट, 5 साल में 777 मैच, भारी वर्कलोड लेकिन मशीन बनेंगे खिलाड़ी!

World U20 Wrestling Championships 2022: भारत की रेसलिंग टीम

पुरुष फ्रीस्टाइलः अभिषेक ढाका (57 किग्रा), मोहित कुमार (61 किग्रा), सुजीत (65 किग्रा), रवि (65 किग्रा), मुलायम यादव (70 किग्रा), जयदीप (74 किग्रा), दीपक (79 किग्रा), जिंती कुमार (86 किग्रा), आकाश (92 किग्रा), नीरज (97 किग्रा), महेंद्र गायकवाड़ (125 किग्रा)।

ग्रीको रोमनः अनूप (55 किग्रा), सुमित (60 किग्रा), उमेश (63 किग्रा), अंकित गुलिया (67 किग्रा), दीपक (72 किग्रा), सचिन (77 किग्रा), रोहित दहिया (82 किग्रा), सुरजीत सिंह (87 किग्रा), नरिंदर चीमा ( 97 किग्रा) और परवेश (130 किग्रा)

महिला फ्रीस्टाइलः प्रियांशी (50 किग्रा), आरती (53 किग्रा), मंजू (55 किग्रा), सीतो (57 किग्रा), भाग्यश्री (59 किग्रा), सोनम मलिक (62 किग्रा), प्रियंका (65 किग्रा), आरजू (68 किग्रा), रितिका (72 किग्रा) और प्रिया (76 किग्रा)

IND vs ZIM: भारतीय टीम जम्बाब्वे रवाना, एयरपोर्ट पर बोले वरुण धवन ‘बेस्ट ऑफ लक’

World U20 Wrestling Championships 2022 में भारतीय पहलवानों का शेड्यूल

18 अगस्त, गुरुवार

– क्वालीफाइंग राउंड और सेमीफाइनलः महिलाओं के 53 किग्रा, 57 किग्रा, 62 किग्रा, 65 किग्रा और 72 किग्रा भार वर्ग में मुकाबले – दोपहर 1ः30 बजे से

– रेपेचेज और फाइनलः महिलाओं के 50 किग्रा, 55 किग्रा, 59 किग्रा, 68 किग्रा और 76 किग्रा भार वर्ग में मुकाबले – दोपहर 1ः30 बजे से

US Open : कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने पर यूएस ओपन से भी बाहर हुए जोकोविच

19 अगस्त, शुक्रवार

– क्वालीफाइंग राउंड और सेमीफाइनलः ग्रीको-रोमन 55 किग्रा, 63 किग्रा, 77 किग्रा, 87 किग्रा और 130 किग्रा भार वर्ग में मुकाबले – दोपहर 1ः30 बजे से

– रेपेचेज और फाइनलः महिलाओं के 53 किग्रा, 57 किग्रा, 62 किग्रा, 65 किग्रा और 72 किग्रा भार वर्ग में मुकाबले – दोपहर 1ः30 बजे से

20 अगस्त, शनिवार

क्वालीफाइंग और सेमीफाइनलः ग्रीको-रोमन सेमीफाइनलः 60 किग्रा, 67 किग्रा, 72 किग्रा, 82 किग्रा और 97 किग्रा भार वर्ग में मुकाबले – दोपहर 1ः30 बजे से

रेपेचेज और फाइनलः ग्रीको-रोमन 55 किग्रा, 63 किग्रा, 77 किग्रा, 87 किग्रा और 130 किग्रा भार वर्ग में मुकाबले – दोपहर 1ः30 बजे से

21 अगस्त, रविवार

रेपेचेज और फाइनलः ग्रीको-रोमन 60 किग्रा, 67 किग्रा, 72 किग्रा, 82 किग्रा और 97 किग्रा भार वर्ग में मुकाबले – शाम 6.30 बजे से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here