World U20 Wrestling Championships में भारत ने रचा इतिहास, 16 मैडल्स के साथ अभियान समाप्त

0
416
World U20 Wrestling Championship 2022 India ends its campaign 16 medals 1 Gold 4 silver
Advertisement

नई दिल्ली। World U20 Wrestling Championships 2022: बुल्गारिया के सोफिया में चल रही World U20 Wrestling Championships 2022 का समापन हो गया है। भारत ने इस चैंपियनशिप में अपना अभियान 16 पदकों के साथ समाप्त किया, जिनमें एक गोल्ड, 4 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मैडल शामिल हैं। यह इस चैंपियनशिप के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। चैंपियनशिप के आखिरी दिन भारत को ग्रीको रोमन पहलवान सुमित और रोहित दहिया ने ब्रॉन्ज मैडल दिलाए।

एशियाई जूनियर्स के सिल्वर मैडलिस्ट रोहित दहिया ने 82 किलोग्राम भारवर्ग में यूक्रेन के अब्दीएव को हराकर ब्रॉन्ज मैडल जीता। जबकि विश्व कैडेट ब्रॉन्ज मैडलिस्ट सुमित ने 60 किलोग्राम भारवर्ग में विश्व कैडेट सिल्वर मैडलिस्ट तुर्की के मर्ट इलबर्स को 6-3 से हराकर ब्रॉन्ज मैडल पर कब्जा जमाया।

Asia Cup 2022: भारत के खिलाफ इस हथियार को आजमाएगा पाकिस्तान, टीम में अफरीदी की जगह ली

अंतिम ने दिलाया इकलौता गोल्ड मैडल

भारत को World U20 Wrestling Championships 2022 में एकमात्र गोल्ड मैडल अंतिम पंघल ने दिलवाया। अंतिम इस चैंपियनशिप के इतिहास में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनी हैं। अंतिम के इस शानदार प्रदर्शन के कारण ही भारत की महिला टीम फ्रीस्टाइल टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रही। पहले स्थान पर 230 अंकों के साथ जापान रहा। वहीं भारतीय पुरूषों की टीम फ्रीस्टाइल रैंकिंग में 112 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। पहले दो स्थानों पर ईरान और अमेरिका रहे।

IND vs ZIM : रोमांचक संघर्ष में 13 रन से जीती टीम इंडिया, सीरीज में जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ

World U20 Wrestling Championships 2022 में ये रहे भारत के मैडलिस्ट 

वूमेंस फ्रीस्टाइल

अंतिम पंघल – महिलाओं के 53 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड मैडल

सोनम मलिक – महिलाओं के 62 किग्रा भारवर्ग में सिल्वर मैडल

प्रियंका – महिलाओं के 65 किग्रा भारवर्ग में सिल्वर मैडल

प्रिया मलिक – महिलाओं के 76 किग्रा भारवर्ग में सिल्वर मैडल

प्रियांशी प्रजापत– महिलाओं के 50 किग्रा भारवर्ग में ब्रॉन्ज मैडल

सीतो – महिलाओं के 57 किग्रा भारवर्ग में ब्रॉन्ज मैडल

रीतिका – महिलाओं के 72 किग्रा भारवर्ग में ब्रॉन्ज मैडल

IND vs ZIM: तीसरा वनडे आज, जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप करना चाहेगी टीम इंडिया

मेंस फ्रीस्टाइल

महेंद्र गायकवाड़ – पुरुषों के 125 किग्रा भारवर्ग में सिल्वर मैडल

अभिषेक ढाका – पुरुषों के 57 किग्रा भारवर्ग में ब्रॉन्ज मैडल

मोहित कुमार – पुरुषों के 61 किग्रा भारवर्ग में ब्रॉन्ज मैडल

सुजीत कलकल– पुरुषों के 65 किग्रा भारवर्ग में ब्रॉन्ज मैडल

मुलायम यादव – पुरुषों के 70 किग्रा भारवर्ग में ब्रॉन्ज मैडल

सागर जगलान – पुरुषों के 74 किग्रा भारवर्ग में ब्रॉन्ज मैडल

नीरज भारद्वाज – पुरुषों के 97 किग्रा भारवर्ग में ब्रॉन्ज मैडल

Boxing: रूस-यूक्रेन युद्ध से लौटे और विश्व हैवीवेट चैंपियन बने यूसिक

ग्रीको रोमन

सुमित– पुरुषों के 60 किग्रा भारवर्ग में ब्रॉन्ज मैडल

रोहित दहिया – पुरुषों के 82 किग्रा भारवर्ग में ब्रॉन्ज मैडल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here