नई दिल्ली। जूनियर विश्व चैंपियनशिप (World Junior Championships) के सेमीफाइनल में सोमवार को पहलवान गौरव बालियान (79 भारवर्ग) और दीपक (97 भारवर्ग) को शिकस्त का सामना करना पड़ा और अब वह कांस्य पदक के लिए मुकाबले में उतरेंगे। शुभम (57 भार वर्ग) और रोहित (65 भारवर्ग) रेपचेज दौर के जरिए पदक की होड़ में बने हुए हैं। शुभम और रोहित के प्रतिद्वंद्वी फाइनल में पहुंचने में सफल रहे।
Tokyo Paralympics 2020: पीएम मोदी ने भारतीय पैरा-एथलीट्स का बढ़ाया हौंसला
बालियान को मोहम्मद असरग ने हराया
World Junior Championships में बालियान को सेमीफाइनल में ईरान के मोहम्मद असरग के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इससे पहले उन्होंने तजाकिस्तान के अबुबाकर शुकुरोव को तकनीकी दक्षता के आधार पर मात दी थी। क्वार्टर फाइनल में रूस के अलिक बादतीव को 5-2 से शिकस्त दी। दूसरी तरफ दीपक को सेमीफाइनल में अमेरिका के ब्रेक्सटन से 1-9 से हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत बेलारूस के एलियाकसेई के खिलाफ 5-1 की जीत के साथ की और फिर जॉर्जिया के लुका खुतचुआ को 9-4 से हराया।