नई दिल्ली। WFI: भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश महेश मित्तल कुमार को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चुनाव कराने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया। आईओए के सीईओ कल्याण चौबे ने न्यायमूर्ति मित्तल कुमार को उनकी नियुक्ति के बारे में बताया और भूमिका के लिए उनकी स्वीकृति मांगी।गौरतलब है कि पहलवानों के आंदोलन के बीच बृजभूषण सिंह महासंघ के अध्यक्ष पद से हट गए थे। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने चुनाव ना कारवाने की स्थिति में भारतीय कुश्ती महासंघ की मान्यता रद्द करने की चेतावनी दी थी।
Team India को एक महीने का ब्रेक, लेकिन फैंस ना हो निराश; जारी रहेगा क्रिकेट का रोमांच
पत्र लिखकर मांगी गई स्वीकृति
चौबे ने पत्र में लिखा- भारतीय ओलंपिक संघ को भारतीय कुश्ती महासंघ की कार्यकारी समिति के चुनाव कराने के लिए आगे कदम उठाना है और हम आपको WFI के चुनाव कराने के लिए एक रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त करके प्रसन्न हैं। आप चुनाव कराने में सहायता के लिए एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी और अन्य कर्मचारियों को नियुक्त करने पर विचार करेंगे। 4 जुलाई को बुलाई गई डब्ल्यूएफआई की एसजीएम में चुनाव कराने की आवश्यकता है और चुनाव के कार्यक्रम को उसी के अनुसार तैयार करने की आवश्यकता होगी। हम आपकी स्वीकृति की पुष्टि और 4 जुलाई को डब्ल्यूएफआई के चुनावों के सुचारू संचालन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
IND vs WI: टी20 से बाहर रोहित शर्मा को टेस्ट में भी लगेगा झटका, युवा धुरंधर संभालेगा ओपनिंग की कमान!
27 अप्रैल को तीन सदस्यीय एडहॉक कमेटी गठित की थी
सूत्रों ने कहा कि न्यायमूर्ति मित्तल कुमार स्वयं एसजीएम और चुनावों की तारीख पर फैसला कर सकते हैं। यह उन पर निर्भर करता है कि वह चार जुलाई को चुनाव कराएं या इसके कुछ दिन बाद। आईओए ने खेल मंत्रालय के निर्देश पर संघ के दैनिक कार्यों के संचालन के लिए 27 अप्रैल को तीन सदस्यीय एडहॉक कमेटी गठित की थी। इसके साथ दो सदस्यों के नाम की घोषणा की थी। बता दें कि जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने पूर्व WFI चीफ बृज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीडऩ समेत कई आरोप लगाए थे।