Vinesh Phogat ने माटेओ पेलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरिज में जीता स्वर्ण पदक
नई दिल्ली। भारत की स्टार पहलवान Vinesh Phogat ने रोम में चल रही माटेओ पेलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरिज में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। शनिवार को 53 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में मुकाबले में उन्होंने कनाडा की पहलवान डायना वीके को 4-0 से हराया। 26 वर्षीय विनेश ने हफ्ते भर के अंदर दूसरा स्वर्ण पदक जीता है। इससे पहले यूक्रेनियन कुश्ती टूर्नामेंट में भी गोल्ड मेडल हासिल किया था।
Boxam International Tournament : मनीष कौशिक ने जीता गोल्ड, पूजा-जैसमीन-सिमरनजीत की चांदी
इससे पहले भारत की स्टार पहलवान Vinesh Phogat ने बाकी बचे दोनों बाउटों में अपने प्रतिद्वंद्वी को पूरी तरह से चित्त कर दिया। उन्होंने पहले मुकाबले में नंदिनी बाजीराव साओलखे को पटखनी देने के बाद सेमीफाइनल में कनाडा की लीघ स्टेवर्ट को महज 42 सेकंड में चित्त कर दिया। सेमीफाइनल से पहले दूसरे दौर में कजाखस्तान की तात्याना अखमेतोवा और तीसरे दौर में इक्वाडोर की लुइसा एलिजाबेथ चोट के कारण भारतीय पहलवान के खिलाफ रिंग में नहीं उतरी।