Vinesh Phogat बनीं दुनिया की नंबर 1 पहलवान

0
899
Vinesh Phogat becomes world number 1 wrestler Latest Sports
Advertisement

Vinesh Phogat ने माटेओ पेलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरिज में जीता स्वर्ण पदक

नई दिल्ली। भारत की स्टार पहलवान Vinesh Phogat ने रोम में चल रही माटेओ पेलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरिज में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। इस जीत के बाद विनेश को दो स्थानों का फायदा हुआ और वो विश्व कुश्ती की ताजा जारी रैंकिंग में अपनी श्रेणी में पहले स्थान पर आ गई हैं। वो दुनिया की तीसरे नंबर की पहलवान के रूप में इस प्रतियोगिता में शामिल हुई थीं।

Vinesh Phogat ने एक हफ्ते में जीता दूसरा गोल्ड

शनिवार को 53 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में मुकाबले में Vinesh Phogat ने कनाडा की पहलवान डायना वीके को 4-0 से हराया। 26 वर्षीय विनेश ने हफ्ते भर के अंदर दूसरा स्वर्ण पदक जीता है। इससे पहले यूक्रेनियन कुश्ती टूर्नामेंट में भी गोल्ड मेडल हासिल किया था।

जानिए कब शुरू हो सकता है IPL 2021

यूक्रेनियन कुश्ती टूर्नामेंट में अपनी जीत के बाद Vinesh Phogat का ये लगातार दूसरा गोल्ड मेडल है। शुक्रवार को सरिता मोर (Sarita Mor) (57 किग्रा) ने सिल्वर मेडल जीता था, जिसके बाद भारत महिला डिवीजन में रोम में दूसरे स्थान पर रहा।

Boxam International Tournament : मनीष कौशिक ने जीता गोल्ड, पूजा-जैसमीन-सिमरनजीत की चांदी

इससे पहले भारत की स्टार पहलवान Vinesh Phogat ने बाकी बचे दोनों बाउटों में अपने प्रतिद्वंद्वी को पूरी तरह से चित्त कर दिया। उन्होंने पहले मुकाबले में नंदिनी बाजीराव साओलखे को पटखनी देने के बाद सेमीफाइनल में कनाडा की लीघ स्टेवर्ट को महज 42 सेकंड में चित्त कर दिया। सेमीफाइनल से पहले दूसरे दौर में कजाखस्तान की तात्याना अखमेतोवा और तीसरे दौर में इक्वाडोर की लुइसा एलिजाबेथ चोट के कारण भारतीय पहलवान के खिलाफ रिंग में नहीं उतरी।

ICC Test Ranking: नंबर वन बनी टीम इंडिया

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक (Sakshi Malik) के अंतिम समय में प्रतियोगिता से बाहर होने की वजह से 62 किग्रा में भारत की कोई भी पहलवान मैट पर नहीं उतरीं। हालांकि इसकी वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। 62 किग्रा में सोनम मलिक (Sonam Malik) ने पहले ही एक चोट के बाद अपना नाम वापस ले लिया था। उन्हें ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी थी। 50 किग्रा में मीनाक्षी (Meenakshi) ने अपने अभियान की शुरुआत बुल्गारिया की प्रतिष्ठित यूरोपीय चैंपियन मिगलेना सेलिश्का (Miglena Selishka) के हाथों तकनीकी श्रेष्ठता से हारने के साथ की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here