नई दिल्ली। Tokyo Olympics का टिकट हासिल कर चुकी भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट (53 किग्रा) ने एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप (Asian Wrestling Championship) का अपना पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है। उन्होंने शुक्रवार को खिताबी मुकाबले में चीनी ताइपे की मेंग सुआन सीह को हराया। इस टूर्नामेंट में यह विनेश का पहला गोल्ड मेडल है, इससे पहले उन्होंने इस चैम्पियनशिप में अब तक सात पदक हासिल किए थे जिसमें तीन रजत पदक शामिल थे।
#TOPSAthlete @Phogat_Vinesh wins the 🥇 at the Asian Wrestling Championships for the 1st time after beating #MengHsuanHsieh. She had previously won 3 🥈 and 4 🥉. This is her 3rd gold in 3 events since her return in March.
Many congratulations!!! pic.twitter.com/WXynva11K5— SAIMedia (@Media_SAI) April 16, 2021
Another gold for India as #TOPSAthlete #Anshu wins the women’s 57 kg event at the Asian Wrestling Championships after beating Baatsetseg Altantsetseg of Mongolia. She had won a #Tokyo2020 quota last week. pic.twitter.com/ojEb9GLcKW
— SAIMedia (@Media_SAI) April 16, 2021
भारत की शीर्ष महिला पहलवान विनेश को चीन और जापान के प्रतिद्वंद्वियों की अनुपस्थिति में आगे बढ़ने में कोई परेशानी नहीं हुई और वह Asian Wrestling Championship में बिना अंक गंवाए फाइनल में पहुंच गईं। विनेश ने मंगोलिया की ओटगोंजरगल गनबातर और ताइपे की मेंग सुआन सिह के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता से जीत दर्ज की, जबकि सेमीफाइनल में उनकी प्रतिद्वंद्वी की ह्युनयॉन्ग ओह चोट के कारण रिंग में नहीं उतरी।
.@DivyaWrestler wins 🥇 in women’s 72 kg at the Asian Wrestling Championships for her 2nd gold after winning the 68 kg event last year. @sakshimalik wins 🥈 in women’s 65 kg.
Many congratulations!!! pic.twitter.com/TvO8QThoxz— SAIMedia (@Media_SAI) April 16, 2021
वहीं अन्य मुकाबले में 19 वर्षीय प्रतिभाशाली पहलवान अंशु ने अपनी लय जारी रखते हुए फाइनल में मंगोलियाई खिलाड़ी बत्सेत्सेग अल्टांसेटसेग को हराकर Asian Wrestling Championship का गोल्ड मेडल अपने नाम किया। अंशु ने पिछले दिनों इसी स्थल पर ओलंपिक कोटा भी हासिल किया था।
कोच को हुआ Corona, तीरंदाजी टीम को विश्व कप जाने से रोका
अंशु ने Asian Wrestling Championship केफाइनल में पहुंचने से पहले शुरूआती दो बाउट में उज्बेकिस्तान की सेवारा इश्मुरतोवा और किर्गिस्तान की नाजिरा मार्सबेक कयजी को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर पटखनी दी थी। इसके बाद वह सेमीफाइनल में मंगोलिया की बत्सेत्सेग अल्टांसेटसेग से वह 9-1 से आगे चल रही थीं जब रेफरी ने इस भारतीय खिलाड़ी को ‘विक्ट्री बाय कौशन (प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी के जरूरत से ज्यादा आक्रामक रूख के कारण जीत)’ के कारण जीत प्रदान की। इससे पहले इस मंगोलियाई खिलाड़ी को तीन बार चेतावनी दी गई थी।