साक्षी मलिक को हरियाणा की सोनम मलिक ने दी मात
23वीं महिला सीनियर नेशनल Wrestling चैंपियनशिप में हरियाणा का दबदबा
आगरा। दो दिवसीय 23वीं महिला सीनियर नेशनल Wrestling चैंपियनशिप के पहले दिन हरियाणा और रेलवे के पहलवानों का दबदबा रहा। हरियाणा की सोनम मलिक ने रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को हराया। वहीं विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता अंशु ने आरएसपीबी की ललिता को शिकस्त दी।
चिराग-सात्विक को Tokyo Olympics के लिए कोचिंग देगा ये दिग्गज
दो दिवसीय 23वीं महिला सीनियर नेशनल Wrestling चैंपियनशिप का आयोजन मनोरमा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी परिसर में किया जा रहा है। चैंपियनशिप के पहले दिन 50, 55, 57, 62 और 67 किलो भारवर्ग की प्रतियोगिताएं हुईं। 50 किलोग्राम भार वर्ग की खिताब हरियाणा की मीनाक्षी ने जीता। जबकि 55 किलो भारवर्ग में हरियाणा की अंजू चैंपियन बनीं।
Australian Open 2021: रोहन बोपन्ना का जोड़ीदार होगा ये खिलाड़ी
इसी तरह 57 किलो भारवर्ग में विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता हरियाणा की अंशु ने रेलवे की ललिता को शिकस्त दी। सबसे बड़ा मुकाबला 62 किलो भारवर्ग में देखने को मिला। जहां रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की ओर से खेल रहीं साक्षी मलिक को हरियाणा की सोनम मलिक ने मात दे दी। जबकि 72 किलोभार वर्ग का खिताब रेलवे की पिंकी ने जीता।
Australian Open 2021: हर दिन 30 हजार फैंस को एंट्री
Wrestling चैंपियनशिप के दूसरे दिन रविवार को 53, 59, 65 और 76 किलो भार वर्ग के मुकाबले होंगे। पहले दिन हरियाणा के 4 खिलाड़ियों ने अपने भार वर्ग में खिताब जीते। जबकि रेलवे को एक खिताब जीतने में सफलता मिली। इस प्रतियोगिता में कुल 240 पहलवान शिरकत कर रहे हैं। हालांकि टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों में जुटीं विनेश फोगाट और चोटिल पूजा ढांडा इस नेशनल चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं होंगी। फोगाट अभी हंगरी में ओलंपिक की तैयारियों में व्यस्त हैं।
ICC test ranking में विराट कोहली को नुकसान
WFI ने नेशनल Wrestling चैंपियनशिप में शामिल होने वाले सभी राज्यों, रेसलिंग फेडरेशन की स्थानीय इकाईयों, खिलाड़ियों और कोच को गाइडलाइन उपलब्ध करवा दी थी। जिसके अनुसार चैंपियनशिप से 3 दिन पहले सभी को पीसीआर सेरोलाॅजिकल टेस्ट करवाना अनिवार्य कर दिया गया था। इसके अभाव में खिलाड़ियों को चैंपियनशिप में भाग नहीं लेने दिया जाएगा।