नई दिल्ली। रूस के उफा में चल रही विश्व जूनियर चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता (Junior World Wrestling Championship) में रविंदर 61 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड मेडल से चूक गए। उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। रविंदर को फाइनल में ईरान के पहलवान से हार का सामना करना पड़ा। उधर, रेपरेज का पूरा फायदा उठाते हुए यश (74 किग्रा), पृथ्वी पाटिल (92 किग्रा) और अनिरूद्ध (125 किग्रा) ने कांस्य पदक अपने नाम किए। भारत ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा में एक सिल्वर सहित छह पदकों के साथ अपना अभियान समाप्त किया।
Indian Men’s Freestyle campaign finishes with 6️⃣ medals at World Junior Wrestling Championships, Ufa 2021
🥈 61kg Ravinder
🥉 74kg Yash
🥉 79kg Gourav Baliyan
🥉 92kg Pruthviraj Patil
🥉 97kg Deepak
🥉 125kg Anirudh Kumar pic.twitter.com/xJiYliSZDU— SAIMedia (@Media_SAI) August 18, 2021
ऐसा रहा फाइनल तक का सफर
रविंदर ने सेमीफाइनल में अर्मेनिया के पहलवान लेविक मिकायेलयान के खिलाफ 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी की। इसके बाद उन्होंने लगातार अंक हासिल किये और उसे तकनीकी दक्षता के आधार पर 12-2 से शिकस्त दी। इससे पहले रविंदर ने बेलारूस के इवान रमिका के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल में 5-2 से जीत दर्ज की । क्वार्टर फाइनल में उन्होंने ब्रूनेइ के अलीबेग अलीबेगोव कको हराया था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़ी टेनिस स्टार Naomi Osaka, जानिए वजह
गौरव बालियान और दीपक ने जीते कांस्य पदक
वहीं दूसरी तरफ, पहलवान गौरव बालियान (79 किग्रा) और दीपक (97 किग्रा) ने अपने अपने स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत की झोली में 2 पदक दाल दिए। गौरव बालियान ने जर्मनी के पहलवान को 10-0 से हराकर ब्रॉन्ड मेडल पर कब्जा किया। वहीं, दीपक ने हंगरी के पहलवान को चारों खाने चित कर दिया। दीपक ने हंगरी के पहलावान पर 3-2 से जीत दर्ज की।
ICC WTC Point Table: सबसे ज्यादा प्वॉइंट्स के बाद भी भारत दूसरे नंबर पर, जानिए वजह
इससे पहले, सेमीफाइनल में गौरव बालियान और दीपक को शिकस्त का सामना करना पड़ा। Junior World Wrestling Championship में बालियान को सेमीफाइनल में ईरान के मोहम्मद असरग के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इससे पहले उन्होंने तजाकिस्तान के अबुबाकर शुकुरोव को तकनीकी दक्षता के आधार पर मात दी थी। क्वार्टर फाइनल में रूस के अलिक बादतीव को 5-2 से शिकस्त दी।
Hockey : भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम का जोरदार स्वागत
दूसरी तरफ दीपक को सेमीफाइनल में अमेरिका के ब्रेक्सटन से 1-9 से हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत बेलारूस के एलियाकसेई के खिलाफ 5-1 की जीत के साथ की और फिर जॉर्जिया के लुका खुतचुआ को 9-4 से हराया।