CWG 2022 Wrestling Live: बजरंग पूनिया ने 90 सेकंड में जीता सेमीफाइनल, फाइनल में पहुंच पदक किया पक्का

0
449
CWG 2022 Day 8 Wrestling Indian wrestler Bajrang Punia compete Latest Updates 5 august schedule in commonwealth games
Advertisement

बर्मिंघम। बर्मिंघम। कॉमनवेल्थ गेम्स रेसलिंग में भारत के लिए गोल्ड के सबसे बड़े दावेदार बजरंग पूनिया धमाकेदार अंदाज में फाइनल में पहुंच गए हैं। पूनिया ने महज 90 सेकंड में ही सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर फाइनल के लिए टिकट कटाई। इंग्लैंड के पहलवान जॉर्ज रैम को बजरंग ने तकनीकी दक्षता के आधार पर 10-0 से शिकस्त दी।

इससे पहले, बजरंग पूनिया शानदार अंदाज में कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में जगह बना बनाई। बाउट की शुरूआत के महज कुछ सेकंड बाद ही बजरंग ने मॉरिशस के जीन गुईलिन को को टेक डाउन कर 2 अंक जुटा लिए। इसके तुरंत बाद बजरंग ने विरोधी पहलवान को चित कर मैच 6-0 से अपने नाम कर लिया।

CWG 2022 Wrestling Live: 70 सेकंड में मैच जीतकर साक्षी और अंशु मलिक सेमीफाइनल में

महज 2 मिनट में बजरंग ने जीता था पहला बाउट

– रेसलिंग मुकाबलों की शुरूआत भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया ने आज शानदार तरीके से की। बजरंग ने 65 किलो ग्राम भार वर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती में पहले मुकाबले में ही अपने विरोधी पहलवान निरू के लोबे बेंगहम को चित कर दिया। बजरंग ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। बजरंग का पहला मैच 3 मिनट भी नहीं चला और रैफरी ने पहला राउंड समाप्त होने से पहले ही बाउट को रोकते हुए बजरंग को विजेता घोषित कर दिया।

बाउट शुरू होने के बाद कुछ पलों तक तो दोनों पहलवान एक-दूसरे के खिलाफ अंक लेने की कोशिश करते दिखे। एक मिनट खत्म होते-होते बजरंग अपने रंग में आ गए और उन्होंने बेंगहम के पांवों पर हमला किया लेकिन अंक नहीं मिल सका। अगले ही पल बजरंग ने एक बार फिर अपना फेवरेट दांव लगाया और बेंगहम के खिलाफ पहले 2 और फिर 2 अंक हांसिल किए। दो मिनट का समय समाप्त होते-होते बजरंग ने 4-0 की बढ़त बना ली थी और इसी स्कोर पर बजरंग ने बिंघम को चित कर दिया।

CWG 2022 में 12 भारतीय पहलवान

CWG 2022 में 12 भारतीय पहलवान देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इनमें से 6 के मुकाबले आज और 6 के कल होने हैं। भारत अब तक राष्ट्रमंडल खेलों 43 गोल्ड, 37 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज सहित कुल 102 मैडल जीत चुका है और तालिका में दूसरे नंबर पर है। वहीं, कनाडा 66 गोल्ड, 43 सिल्वर और 26 ब्रॉन्ज सहित 135 पदक जीतकर पहले स्थान पर है।

World U20 Athletics Championships: रूपल चौधरी ने जीता ब्रॉन्ज, एक सीजन में दो मैडल जीतने वालीं पहली भारतीय एथलीट

गोल्ड कोस्ट का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी

बजरंग पूनिया की अगुवाई में पूरा भारतीय दल 2018 के गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहता है। 2018 में भारत को कुश्ती में पहला स्थान मिला था। गोल्ड कोस्ट में भारत ने 5 गोल्ड मैडल सहित कुल 12 पदक जीते थे। कनाडा दूसरे स्थान पर रहा था। कुश्ती में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में था। यहां भारत ने 19 पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया था। CWG 2022 में भारतीय पहलवान गोल्ड कोस्ट मे जीते पांच स्वर्ण पदक से आगे निकलने का लक्ष्य लेकर मैट पर उतरेंगे।

CWG 2022: पैरा-पावरलिफ्टिंग में सुधीर ने जीता गोल्ड, भारत का छठा स्वर्ण पदक

आज ये पहलवान पेश करेंगे चुनौती – बजरंग पूनिया (65 भारवर्ग), मोहित ग्रेवाल (125 भारवर्ग), दीपक पूनिया (86 भारवर्ग), अंशु मलिक (57 भारवर्ग), साक्षी मलिक (62 भारवर्ग) और दिव्या काकरान (68 भारवर्ग)।

कल ये पहलवान लगाएंगे दांव – रवि कुमार दहिया (57 भारवर्ग), नवीन (74 भारवर्ग), दीपक (97 भारवर्ग), पूजा गहलोत (50 भारवर्ग), विनेश फोगाट (53 भारवर्ग) और पूजा सिहाग (76 भारवर्ग)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here