World U20 Wrestling Championships आज से, सोनम मलिक की अगुवाई में 31 रेसलर लगाएंगे गोल्ड पर दांव

0
326
2022 World U20 Wrestling Championships 31 Wrestlers Led By Sonam Malik Will Bet On Gold Medal
Advertisement

नई दिल्ली। World U20 Wrestling Championships 2022 : बुल्गारिया के सोफिया में आज से शुरू हो रही विश्व अंडर-20 कुश्ती चैंपियनशिप में ओलंपियन सोनम मलिक और सुजीत भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे। हाल ही में संपन्न हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय सीनियर रेसलर्स ने 6 गोल्ड मैडल सहित कुल 12 पदक जीते थे। वहीं अब इस चैंपियनशिप (World U20 Wrestling Championships 2022) में भारत के युवा रेसलर मैडल के लिए मैट पर जोर-आजमाइश करते हुए दिखाई देंगे।

Paris Olympics क्वालिफिकेशन के लिए आमने-सामने होंगे भारत के दो गोल्ड मैडलिस्ट

टूर्नामेंट के 45वें संस्करण में भारत की ओर कुल 31 रेसलर (पहलवान) पदक की दावेदारी पेश करेंगे। इनमें से मेंस फ्रीस्टाइल इवेंट में 11 रेसलर तो वहीं ग्रीको-रोमन और वूमेंस फ्रीस्टाइल इवेंट में 10-10 रेसलर उरतेंगे। पुरुषों के इवेंट में भारतीय रेसलर सुजीत 65 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मैडल के प्रबल दावेदार होंगे। जुलाई में ट्यूनीशिया में आयोजित जुहैर शेअर रैंकिंग सीरीज 2022 कुश्ती टूर्नामेंट में सुजीत ने गोल्ड जीता था। इसके अलावा इस वर्ग में भारत को अन्य एथलीट मुलायम यादव, सागर जगलान और जिंती कुमार से भी पदक की उम्मीद होगी।

Cheteshwar Pujara की इंग्लैंड में धूम, 174 रन ठोके, चौकों-छक्कों से बना दिए 110 रन

सोनम मलिक करेंगी अपना डेब्यू

महिला वर्ग में दो बार की अंडर -17 विश्व चैंपियन और टोक्यो ओलंपियन सोनम मलिक यहां अपना डेब्यू करेंगी। पहली बार इस चैंपियनशिप (World U20 Wrestling Championships 2022) में उतर रहीं सोनम भी भारत की तरफ से गोल्ड की मजबूत दावेदार हैं। बुल्गारिया के सोफिया में 21 अगस्त तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में 600 से अधिक रेसलर हिस्सा ले रहे हैं।

League 1 : PSG की लीग में लगातार दूसरी जीत, Montpellier को 5-2 से रौंदा

पिछले बार भारत रहा था 11वें स्थान पर

रूस की ऊफा में 2021 में आयोजित चैंपियनशिप (World U20 Wrestling Championships) में भारत 11वें स्थान पर रहा था। भारतीय रेसलर्स ने 4 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मैडल्स सहित कुल 11 मैडल जीते थे। जबकि मेजबान रूस 9, अमेरिका 7 और ईरान 6 गोल्ड के साथ टॉप 3 देश थे। जबकि कोरोना के कारण जापान की टीम इस चैंपियनशिप में शामिल नहीं हुई थी। इस साल जापान की नोनोका ओजाकी महिला वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने की प्रबल दावेदार हैं।

IND vs ZIM: भारतीय टीम जम्बाब्वे रवाना, एयरपोर्ट पर बोले वरुण धवन ‘बेस्ट ऑफ लक’

World U20 Wrestling Championships 2022: भारत की रेसलिंग टीम

पुरुष फ्रीस्टाइलः अभिषेक ढाका (57 किग्रा), मोहित कुमार (61 किग्रा), सुजीत (65 किग्रा), रवि (65 किग्रा), मुलायम यादव (70 किग्रा), जयदीप (74 किग्रा), दीपक (79 किग्रा), जिंती कुमार (86 किग्रा), आकाश (92 किग्रा), नीरज (97 किग्रा), महेंद्र गायकवाड़ (125 किग्रा)।

ग्रीको रोमनः अनूप (55 किग्रा), सुमित (60 किग्रा), उमेश (63 किग्रा), अंकित गुलिया (67 किग्रा), दीपक (72 किग्रा), सचिन (77 किग्रा), रोहित दहिया (82 किग्रा), सुरजीत सिंह (87 किग्रा), नरिंदर चीमा ( 97 किग्रा) और परवेश (130 किग्रा)

महिला फ्रीस्टाइलः प्रियांशी (50 किग्रा), आरती (53 किग्रा), मंजू (55 किग्रा), सीतो (57 किग्रा), भाग्यश्री (59 किग्रा), सोनम मलिक (62 किग्रा), प्रियंका (65 किग्रा), आरजू (68 किग्रा), रितिका (72 किग्रा) और प्रिया (76 किग्रा)

IND vs ZIM: भारतीय टीम जम्बाब्वे रवाना, एयरपोर्ट पर बोले वरुण धवन ‘बेस्ट ऑफ लक’

World U20 Wrestling Championships 2022 में भारतीय पहलवानों का शेड्यूल

15 अगस्त, सोमवार

– क्वालीफाइंग और सेमीफाइनलः पुरुषों के 57 किग्रा, 65 किग्रा, 70 किग्रा, 79 किग्रा और 97 किग्रा भार वर्ग में मुकाबले – दोपहर 1ः30 बजे से

16 अगस्त, मंगलवार

– क्वालीफाइंग और सेमीफाइनलः पुरुषों के 61 किग्रा, 74 किग्रा, 86 किग्रा, 92 किग्रा और 125 किग्रा भार वर्ग में मुकाबले – दोपहर 1ः30 बजे से

– रेपेचेज और फाइनलः पुरुषों के 57 किग्रा, 65 किग्रा, 70 किग्रा, 79 किग्रा और 97 किग्रा भार वर्ग में मुकाबले – दोपहर 1ः30 बजे से

PV Sindhu चोटिल, बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगी

17 अगस्त, बुधवार

– क्वालीफाइंग और सेमीफाइनलः महिलाओं के 50 किग्रा, 55 किग्रा, 59 किग्रा, 68 किग्रा और 76 किग्रा भार वर्ग में मुकाबले – दोपहर 1ः30 बजे से

– रेपेचेज और फाइनलः पुरुषों के 61 किग्रा, 74 किग्रा, 86 किग्रा, 92 किग्रा और 125 किग्रा भार वर्ग में मुकाबले – दोपहर 1ः30 बजे से

18 अगस्त, गुरुवार

– क्वालीफाइंग राउंड और सेमीफाइनलः महिलाओं के 53 किग्रा, 57 किग्रा, 62 किग्रा, 65 किग्रा और 72 किग्रा भार वर्ग में मुकाबले – दोपहर 1ः30 बजे से

– रेपेचेज और फाइनलः महिलाओं के 50 किग्रा, 55 किग्रा, 59 किग्रा, 68 किग्रा और 76 किग्रा भार वर्ग में मुकाबले – दोपहर 1ः30 बजे से

US Open : कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने पर यूएस ओपन से भी बाहर हुए जोकोविच

19 अगस्त, शुक्रवार

– क्वालीफाइंग राउंड और सेमीफाइनलः ग्रीको-रोमन 55 किग्रा, 63 किग्रा, 77 किग्रा, 87 किग्रा और 130 किग्रा भार वर्ग में मुकाबले – दोपहर 1ः30 बजे से

– रेपेचेज और फाइनलः महिलाओं के 53 किग्रा, 57 किग्रा, 62 किग्रा, 65 किग्रा और 72 किग्रा भार वर्ग में मुकाबले – दोपहर 1ः30 बजे से

20 अगस्त, शनिवार

क्वालीफाइंग और सेमीफाइनलः ग्रीको-रोमन सेमीफाइनलः 60 किग्रा, 67 किग्रा, 72 किग्रा, 82 किग्रा और 97 किग्रा भार वर्ग में मुकाबले – दोपहर 1ः30 बजे से

रेपेचेज और फाइनलः ग्रीको-रोमन 55 किग्रा, 63 किग्रा, 77 किग्रा, 87 किग्रा और 130 किग्रा भार वर्ग में मुकाबले – दोपहर 1ः30 बजे से

21 अगस्त, रविवार

रेपेचेज और फाइनलः ग्रीको-रोमन 60 किग्रा, 67 किग्रा, 72 किग्रा, 82 किग्रा और 97 किग्रा भार वर्ग में मुकाबले – शाम 6.30 बजे से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here