इस्मानिंग चैलेंजर Tennis टूर्नामेंट में प्रजनेश ने गत चैंपियन लुकास लैको को सीधे सेटों में हराया
नई दिल्ली। भारत के नंबर 2 Tennis खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। प्रजनेश ने जर्मनी में इस्मानिंग चैलेंजर के मौजूदा चैंपियन लुकास लैको को 2-1 से हराकर धमाका कर दिया है। प्रजनेश ने लैको को सीधे सेटों में 6-4, 5-7 और 6-4 से मात दी। गौरतलब है कि लुकास लैको ने 2019 में इस्मानिंग चैलेंजर का खिताब अपने नाम किया था।
खेल मंत्रालय देगा 27 राष्ट्रीय खेल संघों को मान्यता
मैच में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। पहले सेट में प्रजनेश ने जर्मन खिलाड़ी को आसानी से 6-4 से मात दी। लेकिन दूसरे सैट में लैको ने पलटवार किया। प्रजनेश इस सेट में लैको की सर्विस ब्रेक नहीं कर पाए और अंत में लैको ने यह सेट 5-7 से अपने नाम किया। लेकिन तीसरे सेट में प्रजनेश फिर से लय में आ गए। उन्होंने लैको को कोई मौका नहीं दिया और उसकी सर्विस ब्रेक कर तीसरे सेट पर 6-4 से कब्जा कर मैच अपने नाम कर लिया।
Rajasthan vs Hyderabad: IPL-13 में रहना है तो चाहिए जीत
मैच के दौरान विपक्षी खिलाड़ी की अपेक्षा प्रजनेश की सर्विस बेहतर रही। उन्होंने लुका के 14 पॉइंट की तुलना में 15 पॉइंट बनाए। हेड टू हेट की बात करें तो ये दूसरा मौका था जब ये दोनों आमने-सामने थे। इससे पहली भिडंत में भारतीय Tennis खिलाड़ी को अमेरिका के अटलांटा में हुए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
पेरिस मास्टर्स में नहीं खेलेंगे नोवाक जोकोविच
बेलग्रेड। विश्व के नंबर-1 Tennis खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने कहा है कि वह इस सीजन में पेरिस मास्टर्स में अपने खिताब का बचाव नहीं करेंगे। जोकोविच ने कहा है कि उनके पास एटीपी टूर पर अंक गंवाने को नहीं हैं इसलिए वह पेरिस मास्टर्स में नहीं खेलेंगे। जोकोविच ने कहा, ‘मैं पेरिस में नहीं खेलूंगा क्योंकि मैं अपनी अंकतालिका में कुछ जोड़ नहीं सकता, लेकिन मैं विएना और लंदन जाऊंगा।’ जोकोविच ने पिछले साल अपना 36वां पेरिस मास्टर्स Tennis टूर्नामेंट जीता था और राफेल नडाल को मात दी थी। उन्होंने कहा कि वह इस साल के अंत में खेलेंगे ताकि नडाल और अपने बीच में अंतर बनाए रखें।