7 साल बाद किसी भारतीय ने जीता किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रा का मुकाबला
दूसरे दौर में डॉमिनिक थीम से होगी टक्कर
नई दिल्ली। भारत के युवा पुरुष एकल खिलाड़ी सुमित नागल ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने US Open के पहले दौर में शानदार जीत दर्ज करते हुए अपने करियर में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के दूसरे दौर में जगह बनाई। सुमित नागल ने अमेरिका के ब्रैडली क्लैन को मात दी। अब सुमित नागल का अगला मुकाबला डॉमिनिक थीम के साथ होगा।
सुमित ने अपने प्रतिद्वंदी ब्रैडली क्लैन से पहले दौर का मुकाबला 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से जीता। उन्होंने शुरुआती दोनों सेट अपने नाम किए लेकिन तीसरे सेट में ब्रैडली ने 6-3 से वापसी की। इसके बाद चैथे सेट में सुमित ने कोई गलती नहीं की और 6-1 से सेट जीतकर अगले दौर में जगह बनाई।
सुमित 2013 के बाद किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ का मुकाबला जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। हरियाणा के 23 वर्षीय सुमित नागल का US Open के दूसरे राउंड में डॉमिनिक थीम से मुकाबला होगा।
My first Slam win. It was definitely a special moment and a match I will not forget. Thank you everyone for the wishes❤️
Next match on Thursday, gonna be a fun one 🙃
Special thanks to my team – @vkfofficial @imVkohli @SOLINCOsports @IndianOilcl @lottosport pic.twitter.com/u6CqeJa34n
— Sumit Nagal (@nagalsumit) September 2, 2020
Corona से रिकवर कर चुका हूं, जल्दी ही वापसी करूंगा: दीपक चाहर
पेस-सानिया के नाम भी खिताब
लिएंडर पेस 2006 में मेन्स डबल्स स्पर्धा में चेक गणराज्य के मार्टिन डैम के साथ खेलते हुए Us Open चैंपियन बने थे। भारत के लिए तीसरी चैंपियन सानिया मिर्जा थीं। उन्होंने 2014 में मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में ब्राजील के ब्रूनो सोआरेस के साथ Us Open फाइनल जीता था। 140 साल के इतिहास में अब तक तीन भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 10 खिताब जीते।