French Open के पहले ही दिन बड़ा उलटफेर,
ग्रैंड स्लैम करियर के पहले मैच में सिनर का शानदार प्रदर्शन
नई दिल्ली। French Open के पहले दिन से ही उलटफेर का दौर शुरू हो गया। French Open करियर के अपने पहले ही मैच में युवा जेनिक सिनर ने 11वीं वरीयता प्राप्त डेविड गाॅफिन को हराकर तहलका मचा दिया। सिनर ने गाॅफिन को 7-5, 6-0, 6-3 से मात दी।
19 साल के जेनिक सिनर ने पिछले साल नेक्स्ट जेन ATP FInals खिताब जीता था। लेकिन फ्रेंच ओपन के इस उलटफेर ने जता दिया है कि टेनिस में नया सितारा चमकने वाला है।
That’s one way to make your debut in Paris!@janniksin defeats Goffin 7-5 6-0 6-3.#RolandGarros pic.twitter.com/a0b1JmSipf
— Roland-Garros (@rolandgarros) September 27, 2020
पहले सेट में सिनर और गाॅफिन के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। दोनों ने एक-दूसरे की सर्विस ब्रेक की और सेट 5-5 के स्कोर तक खिंच गया। लेकिन अंत में गाॅफिन ने दो लगातार गेम जीतकर सेट पर 7-5 से कब्जा किया।
दूसरे सेट में सिनर ने गाॅफिन को कहीं टिकने ही नहीं दिया। गाॅफिन इस सेट में एक भी गेम नहीं जीत पाए और सिनर ने इस सेट को 6-0 से जीता। तीसरे सेट में भी सिनर ने शानदार खेल का प्रदर्शन जारी रखा और इस सेट को 6-5 से जीतकर French Open के दूसरे दौर में प्रवेश किया।