Cincinnati Open: महिलाओं में बार्टी, पुरुष वर्ग में ज्वेरेव चैंपियन

0
761

सिनसिनाटी। विश्व के पांचवी सीड जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव सिनसिनाटी ओपन 2021 (Cincinnati Open) पुरूष सिंगल्स चैंपियन बन गए हैं। फाइनल मुकाबले में उन्होंने सातवीं वरीय रूस के एंड्री रूबलेव को 6-2, 6-3 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। वहीं दूसरी तरफ, महिला वर्ग में टॉप सीड एश्ले बार्टी ने खिताब जीता।

Cincinnati Open के फाइनल मुकाबले में ज्वेरेव ने रूबलेव को एकतरफा अंदाज में मात दी। यह मुकाबला एक घंटे से भी कम समय में समाप्त हो गया। यह ज्वेरेव का पहला सिनसिनाटी ओपन खिताब है। इस जीत के साथ ही ज्वेरेव ने अमेरिकी ओपन के लिए अपनी जबर्दस्त दावेदारी पेश की है। टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मैडलिस्ट ज्वेरेव की यह लगातार 11वीं जीत भी रही। पिछले साल यूएस ओपन के फाइनल में ज्वेरेव को डोमिनिक थिएम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार जिस तरह की फॉर्म ज्वेरेव ने दिखाई है, वो उनकी खिताबी दावेदारी को खासी मजबूत करती है।

IPL 2021: धूम मचाएगा 6 फुट 5 इंच लंबा ये क्रिकेटर !!

महिला सिंगल्स का खिताब एश्ले बार्टी के नाम

वहीं दूसरी तरफ सिनसिनाटी ओपन (Cincinnati Open) का महिला सिंगल्स खिताब टॉप सीड एश्ले बार्टी ने अपने नाम किया। फाइनल में बार्टी ने स्विटजरलैंड की जिल टिचमैन को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से मात दी। इस साल यह एश्ले बार्टी की पांचवी खिताबी जीत है।

ओलंपिक में पदक जीतने से चूकीं बार्टी को इस जीत से बड़ी राहत मिली है और अब वो यूएस ओपन की तैयारी में जुट गई हैं। जो करीब एक सप्ताह बाद शुरू होने जा रहा है। खिताबी जीत के बाद बार्टी ने कहा कि यह सप्ताह उनके लिए बेहतरीन रहा है। हर मैच के साथ उनके प्रदर्शन में सुधार हुआ है। सिनसिनाटी की विषम परिस्थितियों में जीत के बाद अब न्यूयॉर्क जाने की तैयारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here