Winter Olympics 2022 : भारतीय दल के मैनेजर कोरोना संक्रमित

0
329
Advertisement

नई दिल्ली। भारत के शीतकालीन ओलंपिक दल (Winter Olympics 2022 )के मैनजर मोहम्मद अब्बास वानी को बीजिंग हवाई अड्डे पहुंचने पर कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया है। अब्बास वानी छह सदस्यीय भारतीय दल का हिस्सा हैं, जिसमें एकमात्र खिलाड़ी कश्मीर के स्कीअर आरिफ खान हैं। आरिफ स्लालोम और जाइंट स्लालोम वर्ग में हिस्सा लेंगे।

ICC Rankings: एक पायदान के फायदे के साथ दूसरे स्थान पर पहुंची मिताली राज

नरिंदर बत्रा ने दी जानकारी 

भारत के दल प्रमुख हरजिंदर सिंह है और एल सी ठाकुर अल्पाइन कोच, पूरन चंद तकनीशियन और रूप चंद नेगी टीम अधिकारी हैं। भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने बताया कि वानी संक्रमित गए हैं और दल प्रमुख हरजिंदर आयोजकों से दोबारा जांच के लिए बात कर रहे हैं।

IPL Mega Auction 12-13 फरवरी को, 590 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

4 से 20 फरवरी तक होंगे बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक

उन्होंने कहा, ‘भारतीय दल के मैनेजर अब्बास वानी बीजिंग हवाई अड्डे पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दल प्रमुख हरजिंदर सिंह दोबारा जांच का प्रयास कर रहे हैं। खिलाड़ी और उनके कोच को दूसरे फ्लैट में भेज दिया गया है।’ बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 4 से 20 फरवरी तक होंगे।

U19 world cup : इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल आज, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग इलेवन

जापान में दूसरी बार स्थगित हुई विश्व तैराकी चैंपियनशिप

फुकुओका विश्व तैराकी चैंपियनशिप को कोविड-19 महामारी के कारण दूसरी बार स्थगित कर दिया गया है। मंगलवार को आयोजकों ने आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि की। अब इस टूर्नामेंट का आयोजन जापान में 2023 में किया जाएगा। विश्व तैराकी की संचालन संस्था फिना की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि फुकुओका प्रत्येक दो साल में होने वाली चैंपियनशिप की मेजबानी मई की जगह अगले साल 14-30 जुलाई तक करेगा।

पहले भी स्थगित हो चुका है यह आयोजन 

टूर्नामेंट के 19वें सत्र का आयोजन सबसे पहले जापान के फुकुओका में जुलाई 2021 में होना था लेकिन तब इसे कोरोना महामारी और टोक्यो ओलंपिक में देरी की वजह से स्थगित करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here