देर रात खेले गए मुकाबले में पुर्तगाल ने स्वीडन को 2-0 से हराया
मैच के दोनों गोल Ronaldo के नाम रहे
नई दिल्ली। नेशन्स लीग में मंगलवार देर रात खेले गए मुकाबले में पुर्तगाल ने स्वीडन को 2-0 से हरा दिया। इस हाईप्रोफाइल मुकाबले में क्रिस्टियानो Ronaldo ने अपने करियर का 100वां इंटरनेशनल गोल दागकर इतिहास रच दिया। मैच के दोनों गोल रोनाल्डो ने ही किए।
इंटरनेशनल फुटबॉल में 100 गोल का आंकड़ा छूने वाले Ronaldo दूसरे फुटबॉलर हैं। उनसे आगे ईरान के अली देई हैं। जो इंटरनेशनल फुटबॉल में 109 गोल कर चुके हैं। इस सूची में लियोनल मैसी 70 गोल के साथ 15वें नंबर पर हैं।
🇸🇪🆚🇵🇹 Ronaldo passes 100 Portugal goals as holders win…#NationsLeague
— UEFA Nations League (@EURO2020) September 8, 2020
मैच के दौरान हाफटाइम से कुछ देर पहले ही Ronaldo ने फ्री-किक के जरिए मैच का पहला गोल दागा। दूसरे हाफ में दूसरा गोल दागकर रोनाल्डो ने अंतर 2-0 का कर दिया। जो अंततः निर्णायक रहा। 35 वर्षीय रोनाल्डो ने मैच में 45वें और 72वें मिनट में गोल किए।
🚨 RESULTS 🚨
Performance of the night was from ______
🇵🇹 Ronaldo reaches 101-goal landmark with Portugal
🇫🇷 France win six-goal thriller
🇧🇪 Batshuayi double helps sink Iceland #NationsLeague— UEFA Nations League (@EURO2020) September 8, 2020
Aus vs Eng : तीसरे टी-20 में जीतकर ऑस्ट्रेलिया फिर नंबर 1
Ronaldo ने अपना पहला इंटरनेशनल गोल 2004 में किया था। यूरो कप के दौरान उन्होंने ग्रीस के खिलाफ वो गोल दागा था। रोनाल्डो के खाते में फिलहाल 101 इंटरनेशनल गोल हो चुके हैं। सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल के मामले में तीसरे नंबर पर मलेशिया के मोख्तार दहारी हैं, जिनके खाते में 86 गोल हैं।