गोल्ड मेडलिस्ट Neeraj Chopra की तबीयत बिगड़ी, दिल्‍ली में डाक्‍टरों से किया संपर्क

0
2783
Advertisement

नई दिल्ली। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पदक जीतने के बाद मंगलवार को पहली बार अपने गांव खंडरा पहुंचे। पानीपत में नीरज को पगड़ी पहनाकर शानदार स्वागत किया गया। कुछ देर बाद अचानक उनकी तबियत बिगड़ने लगी। असहज महसूस होने पर नीरज ने परिजनों को अवगत कराया। इसी बीच उन्‍हें मंच से नीचे उतारा गया और घर ले जाया गया। नीरज के स्‍वजनों ने बताया कि आराम करने के बाद नीरज चंडीगढ़ रवाना हो गए। दरअसल, वहां उन्‍हें सीएम मनोहरलाल से मिलना है।

T20 World Cup 2021: क्या कहते हैं भारत-पाक मुकाबलों के आंकड़े

डॉक्टर्स ने आराम करने की दी सलाह

Neeraj Chopra की तबियत खराब होने पर परिजन भी चिंतित हो गए। तभी डीसी सुशील सारवान ने चिकित्‍सक से बात कराई। इसके बाद दिल्‍ली में भी चिकित्‍सकों से बात की गई। डीसी सुशील सारवान ने बताया कि नीरज की तबियत फिलहाल ठीक है। दिल्‍ली के चिकित्‍सकों से बात हुई है। उन्‍हें आराम करने के लिए कहा गया है।

Tokyo Paralympics 2020: पीएम मोदी ने कहा-आप जीतकर आओ, फिर मिलूंगा

इस मेडल में आपकी दुआ और प्यार- नीरज

Neeraj Chopra ने अभिवादन की शुरुआत सभी को नमस्‍कार करते हुए की। कहा, मेरा भाषण बढि़या नहीं है। फिर भी कोशिश करता हूं। यहां पर बैठे बड़े बुजुर्ग, सीनियर खिलाडि़यों का धन्‍यवाद करता हूं। मैंने पहले भी कहा और फिर कह रहा, यह मेडल सिर्फ मेरा नहीं। इसमें आप लोगों की दुआएं और प्‍यार है। इसलिए मेडल देश का है। वहीं उन्‍होंने कहा कि भीड़ की वजह से गर्मी ज्‍यादा है। नीरज ने कहा, थोड़ी तबियत खराब है। सभी लोग अपना ध्‍यान रखें।

T20 World Cup 2021: भारत-पाकिस्तान महामुकाबला 24 अक्टूबर को, ICC ने जारी किया शिड्यूल

कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आई थी नेगेटिव

बता दें कि तीन दिन पहले भी Neeraj Chopra की तबियत खराब हुई थी। उन्‍हें काफी तेज बुखार आया था। हालांकि उनकी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। बुखार की वजह से हरियाण सरकार के सम्‍मान समारोह में भी शामिल नहीं हो पाए थे। नीरज समारोह में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जुड़े थे।

चिकित्‍सकों ने बताई ये वजह

बता दें कि Neeraj Chopra आज सुबह आठ बजे समालखा पहुंच गए थे। इसके बाद करीब एक बजे गांव खंडरा पहुंचे। लगातार यात्रा करने और भीड़ में रहने की वजह से तबियत बिगड़ी है। कोई परेशानी वाली बात नहीं है। भीड़ से कुछ देर दूर रहने और आराम करने पर फिट हो जाएंगे। वहीं दिल्‍ली के चिकित्‍सकों से फोन पर संपर्क किया गया। उन्‍होंने भी आराम करने की सलाह दी है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here