नई दिल्ली। World Weightlifting Championship: Tokyo OLympics की रजत पदक विजेता और पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई चानू ने विश्व चैंपियनशिप से नाम वापस ले लिया है। मीरा ने स्नैच में अपनी बदली हुई तकनीकि में पूर्ण रूप से दक्षता नहीं होने के कारण सात से 17 दिसंबर को ताशकंद (उज्बेकिस्तान) में होने वाली इस चैंपियनशिप में नहीं खेलने का फैसला लिया है। मीरा के नहीं खेलने के बारे में अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग संघ और साई को बता दिया गया है। अब उन्होंने अगले वर्ष होने वाले राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों का अपना लक्ष्य बनाया है।
Manika Batra Case: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में होगी जांच
अब तक किसी टूर्नामेंट में नहीं लिया हिस्सा
Tokyo Olympics में रजत जीतने के बाद से मीरा ने अब तक किसी टूर्नामेंट में शिरकत नहीं की है। उनकी योजना World Weightlifting Championship में नए अवतार में उतरने की थी। इसके लिए उन्होंने एनआईएस पटियाला में नई तकनीकि के साथ तैयारियां भी शुरू कर दीं। मीरा स्नैच में नई तकनीकि को आजमा रही हैं। उन्होंने नई तकनीकि के साथ ही विश्व चैंपियनशिप में उतरने का लक्ष्य बनाया था। लेकिन इसमें वह अभी इतनी दक्षता हासिल नहीं कर पाई हैं, जिससे विश्व चैंपियनशिप में ओलंपिक का प्रदर्शन दोहराया जा सके।
Weightlifting: डोपिंग में फंसी लंदन ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट
राष्ट्रमंडल खेल में खेलने पर नहीं पड़ेगा फर्क
विश्व चैंपियनशिप के साथ राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप भी है। साई को साफ किया गया है कि World Weightlifting Championship में नहीं खेलने पर मीरा के 49 किलो में राष्ट्रमंडल खेलों में खेलने पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। ओलंपिक का प्रदर्शन भी राष्ट्रमंडल खेलों की रैकिंग से जुड़ा है। फिल्हाल उनकी राष्ट्रमंडल खेलों में नंबर एक की रैंकिंग बनी हुई है।
Cricket: सहकर्मी को भेजे अश्लील मैसेज, टिम पेन ने छोड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी
49 किलो भार वर्ग में खेलेंगी झिल्ली डालबेहरा
मीरा के विश्व चैंपियनशिप में नहीं खेलने पर 49 किलो भार वर्ग में झिल्ली डालबेहरा इस भार में खेलेंगी। मीरा का इस चैंपियनशिप के लिए चयन बिना ट्रायल के किया गया था। अब मीरा के स्थान पर 64 किलो में कोमल की एंट्री भेजी गई है।