टोक्यो। Tokyo Paralympics: भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल (Bhavina Patel) ने टोक्यो पैरालंपिक में इतिहास रच दिया। उन्होंने महिला सिंगल्स क्लास 4 सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की झांग मियाओ को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। अब फाइनल में उनका मुकाबला स्वर्ण पदक के लिए होगा।
Now we #GoForGold!!! @BhavinaPatel6 is through to the FINALS #TableTennis 🏓🔥🔥🔥🎉🎉🎉🎉🎉 After beating World no. 3 #CHN today, #BhavinaPatel will be seen in #Tokyo2020 #Paralympics FINALS tomorrow morning!!! pic.twitter.com/V8hMgst5wi
— Paralympic India 🇮🇳 #Cheer4India 🏅 #Praise4Para (@ParalympicIndia) August 28, 2021
पाकिस्तानियों ने Neeraj Chopra को बताया असली हीरो, जानिए क्यों
इससे पहले शुक्रवार को भाविना (Bhavina Patel) ने क्वार्टर फाइनल में सर्बिया की खिलाड़ी बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच को 17 मिनट तक चले मुकाबले में 11-5 11-6 11-7 से हराया था। उनके अलावा भारत के अन्य पैरा एथलीट जिनमें श्याम सुंदर, राकेश कुमार और रंजीत भाटी शामिल हैं ये सभी अलग-अलग स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेंगे।
Let’s hear it directly from our Finalist BHAVINA!!!@BhavinaPatel6 is confident and super excited for her final. Let’s continue cheering for with #Cheer4India #Praise4Para @PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik @ParalympicIndia @DeepaAthlete @PIB_India @IndiaSports pic.twitter.com/QyA9Is4xrZ
— SAI Media (@Media_SAI) August 28, 2021
भाविना के पास पहली महिला गोल्ड मैडलिस्ट पैरा एथलीट बनने का अच्छा मौका है। जिस तरह का खेल उन्होंने अभी तक पैरालंपिक में दिखाया है, उससे उनके गोल्ड की संभावना ज्यादा है। अपने पहले ही मैच में हार का सामना करने के बाद फाइनल तक का सफर भाविना की मेहनत को दर्शाता है।
Our champ @BhavinaPatel6 makes it to the final and we could not be happier!!
Bhavina will take on #CHN Ying Zhou in the Gold medal match tomorrow, 29 August at 7:15 AM (IST)
Stay tuned & continue to cheer her on with #Cheer4India messages#Praise4Para #Paralympics pic.twitter.com/6nzYRQUiSX
— SAI Media (@Media_SAI) August 28, 2021
सेमीफाइनल मैच चीन की खिलाड़ी ने पहला गेम जीतकर भारतीय खिलाड़ी Bhavina Patel पर बढ़त बनाई। लेकिन भाविना दूसरा गेम जीतकर मैच बराबर कर दिया। इसके बाद भाविना ने तीसरे गेम में भी जीत दर्ज की। जबकि चौथा गेम झांग मियाओ के नाम रहा। इसके बाद पांचवें और निर्णयायक गेम में भाविना ने चीनी खिलाड़ी को 11-8 से हराकर फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं।