नई दिल्ली। भारत का टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में शानदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय एथलीट मरियप्पन थंगावेलु ने ऊंची कूद में देश को सिल्वर मेडल दिलाया है। मंगलवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाने वाले पैरा एथलीट ने पुरुषों की उंची कूच टी63 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
IPL 2022: BCCI की हो सकती है 5 हजार करोड़ रुपए की कमाई
थंगावेलु ने 2016 रियो पैरालंपिक खेल जीता था सोना
पिछले रियो पैरालंपिक खेलों में पुरुषों की टी-42 ऊंची कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर तमिलनाडु के मरियप्पन ने सभी देशवासियों का दिल जीत लिया था। इसके बाद 2019 विश्व पैर एथलीट चैंपियनशिप में भी मरियप्पन ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
Ind vs Eng : चौथा टेस्ट केनिंग्टन ओवल में, जानिए दोनों टीमों का इस मैदान पर कैसा है रिकॉर्ड
पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में सिंहराज ने जीता ब्रॉन्ज
टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 के फाइनल में 39 वर्षीय सिंहराज अधाना ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। अधाना 216.8 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। 237.9 अंको के साथ चीन के यांग चाओ गोल्ड जीतने में सफल रहे, जबकि चीन के ही हौंग जिंग के खाते सिल्वर मेडल आया।
Ind vs Eng : आखिरी दो टेस्ट मैचों से इशांत शर्मा हो सकते हैं बाहर, जानिए वजह
इन खिलाड़ियों ने किया निराश
Tokyo Paralympics: मनीष नरवाल ने खिताबी मुकाबले में निराश किया और वह दूसरे राउंड में बाहर हो गए। इससे पहले महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत की रुबीना फ्रांसिस फाइनल की रेस से बाहर हो गईं। वह 128.5 अंकों के साथ फाइनल में सातवें स्थान पर रहीं। जबकि, तीरंदाज राकेश कुमार पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार गए। राकेश कुमार को व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन क्वार्टरफाइनल मैच में चीन के शिनलियांग ने 145-143 के अंतर से हराया। वहीं, महिला टेबल टेनिस में भाविना पटेल और सोनल पटेल वाली भारतीय टीम को चीन की झोउ यिंग और झांग बियान ने सीधे सेटों में मात दी। भारतीय टीम को चीन ने 11-2, 11-4, 11-2 से मात दी।
सातवें स्थान पर रही रूबिना
भारत की रुबिना फ्रांसिस ने Tokyo Paralympics में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में निराश किया। वह फाइऩल में 128.5 अंके साथ सातवें स्थान रहीं। इससे पहले क्वालीफिकेशन राउंड में उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।