नई दिल्ली। Tokyo Paralympics: आर्चरी में भारत को आज निराशा हाथ लगी है। भारत की पैरा आर्चर ज्योति बालियान महिला व्यक्तिगत कंपाउंड इवेंट में हारकर बाहर हो गई हैं। प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ज्योति को आयरलैंड की आर्चर केरी-लुईस लियोनार्ड ने नजदीकी मुकाबले में 141-137 के अंतर से मात दी। इसी के साथ ज्योति का पैरा ओलंपिक में सफर समाप्त हो गया है।
#ParaArchery #IND‘s Jyoti Balyan falls short, losing 137-141 to #IRL‘s Kerrie-Louise Leonard in the 1/16 Elimination of Women’s Individual Compound. #Tokyo2020 #Paralympics
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 29, 2021
भाविना पटेल ने भारत को दिलाया पहला सिल्वर मैडल
Tokyo Paralympics: भारत की भाविना बेन पटेल ने टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मैडल जीता है। पैरा टेबल टेनिस के फाइनल मुकाबले में भाविना को दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी चीन की झोउ यिंग ने 11-7, 11-5, 11-6 से मात दी। फाइनल में हार के साथ भाविना का गोल्ड जीतने का सपना तो पूरा नहीं हो पाया लेकिन उन्होंने पैरालंपिक खेलों के इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में जरूर अंकित करवा लिया। भाविना ने अपने सिल्वर मैडल के साथ टोक्यो पैरालंपिक में भारत के पदकों का खाता भी खोला है।
Final scores; Zhou Ying vs Bhavina Patel #Paralympics #ParaTableTennis pic.twitter.com/fkEQFX5Zrk
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 29, 2021
Tokyo Paralympics: 29 अगस्त का पूरा कार्यक्रम और शेड्यूल…
टेबल टेनिस
महिला एकल क्लास 4 फाइनल – भाविना पटेल बनाम झोउ यिंग (चीन)
WTC Point Table में बड़ा बदलाव, भारत फिसला, टॉप पर पाकिस्तान
तीरंदाजी
महिला व्यक्तिगत कंपाउंड (1/16 एलिमिनेशन) – ज्योति (स्पोर्ट क्लास स्टैंडिंग) बनाम केरी-लुईस लियोनार्ड (आयरलैंड), सुबह 6:55 बजे
मिश्रित टीम कंपाउंड (1/8 एलिमिनेशन) – भारत (ज्योति बलियान और राकेश कुमार) बनाम थाईलैंड, सुबह 9:00 बजे
मिश्रित टीम कंपाउंड (क्वार्टरफाइनल) – भारत बनाम तुर्की (प्री-क्वार्टरफाइनल जीतने पर), दोपहर 2:40 बजे
मिश्रित टीम कंपाउंड (सेमीफाइनल) (ज्योति बलियान और राकेश कुमार) (क्वार्टरफाइनल जीतने पर), दोपहर 3:40 बजे
मिश्रित टीम कंपाउंड (कांस्य पदक मैच), (ज्योति बलियान और राकेश कुमार), शाम 4:06 बजे
मिश्रित टीम कंपाउंड (स्वर्ण पदक मैच), (ज्योति बलियान और राकेश कुमार), (सेमीफाइनल जीतने पर), शाम 4:26 बजे
एथलेटिक्स
पुरुषों का डिस्कस थ्रो, एफ-52 फाइनल – विनोद कुमार, दोपहर 3:54 बजे
पुरुषों की ऊंची कूद, टी-47 फाइनल – निषाद कुमार और राम पाल, दोपहर 3:58 बजे