नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में शनिवार को बॉक्सिंग में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। तीन बार के ओलंपियन बॉक्सर विकास कृष्णन को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा हैं। विकास को उनके प्रतिद्वंद्वी जापान के ओकाजावा ने 5-0 से मात दी। इसके साथ ही अनुभवी बॉक्सर विकास कृष्णन का सफर खत्म हो गया।
Tokyo Olympics: साई प्रणीत पहले ही मुकाबले में हारकर बाहर
पूरे मैच के दौरान जूझते रहे विकास
Tokyo Olympics में भारत की ओर से 69 किलोग्राम भारवर्ग में रिंग में उतरे विकास कृष्ण यादव को स्पर्धा में 32 मुकाबलों के दौर में 0-5 से शिकस्त सामना करना पड़ा। विकास पूरे मैच के दौरान कभी सहज नहीं दिखे और जूझते रहे। जापान के मुक्केबाज और विकास ने पहले दौर से ही आक्रामक शुरुआत की और दोनों ने ही एक दूसरे पर हावी होने कोशिश की। पहले राउंड के आखिरी में हालांकि जापानी खिलाड़ी ने थोड़ा डिफेंसिव खेल खेला और रिंग का अच्छा इस्तेमाल किया। पहले राउंड में, सभी पांच जजों ने जापान के ओकाजावा को 10 अंक दिए, जबकि कृष्णन को सभी पांच जजों से 9 अंक मिले। इसके परिणामस्वरूप, भारतीय मुक्केबाज पीछे हो गया।
Tokyo Olympics:टेनिस स्टार सुमित नागल की जीत से शुरुआत, दूसरे दौर में पहुंचे
दूसरे राउंड में विकास को लगी चोट
Tokyo Olympics के बॉक्सिंग के इस मैच के दूसरे राउंड के दौरान भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्णा को आंख के पास में चोट लगने से खून भी निकलने लगा था। तभी रेफरी ने कुछ देर के लिए मैच रोका। इसके बाद विकास का उपाचार किया गया। उपचार के बाद फिर मैच शुरू हुआ लेकिन दूसरे राउंड में भी स्थिति नहीं बदली और तीसरे और अंतिम दौर में भी कृष्णन कुछ खास नहीं कर सके, ऐसे में ओलिंपिक में उनका सफर समाप्त हो गया। टीम के सूत्रों के अनुसार वह कंधे की चोट के साथ रिंग में उतरे थे। रविवार को मुक्केबाज मैरी कॉम और मनीष कौशिक का मैच है।
Tokyo Olympics : दीपिका-प्रवीण तीरंदाजी मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर
ओकाजावा का मुकाबला अब रोनिएल इग्लेसियस से होगा
Tokyo Olympics के बॉक्सिंग के इस मैच के दौरान ओकाजावा शुरू से अंत तक हावी रहे। वह रिंग में काफी फुर्ती में दिखाई दे रहे थे और तीन बार के ओलंपियन विकास से बेहद आसानी से जीत गए। ओकाज़ावा ने 2019 एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था और उसी वर्ष विश्व चैंपियनशिप में क्वार्टर फाइनलिस्ट थे। अब उनका सामना 16वें राउंड में क्यूबा के तीसरी वरीयता प्राप्त रोनिएल इग्लेसियस से होगा। इग्लेसियस 2012 के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और पूर्व विश्व चैंपियन भी हैं।