नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरे दिन शानदार खेल का प्रदर्शन किया। ओलंपिक सिंगल्स में जगह बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी सुमित नगाल (Sumit Nagal)) ने जीत के साथ आगाज किया है। पहले राउंड में सुमित ने उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को शिकस्त दी और अगले दौर में जगह पक्की की। सुमित ने 6-4, 6-7 और 6-4 से जीत हासिल की।
Tokyo Olympics : दीपिका-प्रवीण तीरंदाजी मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर
सुमित ने डेनिस को दी शिकस्त
Tokyo Olympics में शनिवार को सबकी निगाहें भारतीय खिलाड़ियों पर टिकी हुई थी। जिन खिलाड़ियों को लेकर सबसे ज्यादा बात की जा रही थी उसमें उभरते टेनिस खिलाड़ी सुमित का नाम सबसे आगे था। इस खिलाड़ी ने तमाम भारतवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए पहले राउंड में जबरदस्त खेल दिखाया। 41 मिनट तक चले मुकाबले में भारतीय स्टार ने उजबेकिस्तान के डेनिस को मात दी।
Tokyo Olympics: मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला पदक, वेटलिफ्टिंग में जीती चांदी
अनुभव का उठाया फायदा
सुमित ने अपने से कम रैकिंग वाले इस खिलाड़ी के खिलाफ इंटरनेशनल टेनिस में हासिल किए गए अनुभव का भरपूर फायदा उठाया। पहले सेट को भारतीय स्टार ने 6-4 से अपने नाम किया। इसके बाद दूसरे सेट में डेनिस ने वापसी की और मैच में जोरदार टक्कर दी। यह सेट टाई ब्रेकर तक पहुंचा और उनको सेट 7-6 से गंवाना पड़ा।
Tokyo Olympics : भारतीय नौकायन खिलाड़ी रेपचेज दौर में
दूसरे दौर में जगह की पक्की
Tokyo Olympics में खेले गए इस टेनिस मैच में दूसरा सेट हारकर बराबरी पर पहुंचने के बाद सुमित ने एक ब्रेक के बाद खुद को संभाला और शानदार वापसी की। पहले सेट की तरह ही वह बिल्कुल संभलकर खेलते नजर आए। गलतियां हुई लेकिन फिर भी तीसरे सेट को 6-4 से अपने नाम करते हुए दूसरे दौर में जगह पक्की करने में सफल रहे।