नई दिल्ली। Tokyo Olympics: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों में शुमार महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने Tokyo Olympics 2020 में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले खिलाड़ियों के लिए अपनी नई एक्सयूवी700 के स्पेशल एडिशन को गिफ्ट करने का ऐलान किया था। महिंद्रा XUV 700 का खास एडिशन जिसे जेवेलिन गोल्ड एडिशन कहा जा रहा है उसे सबसे पहले Paralympic गोल्ड मेडलिस्ट सुमित अंतिल को डिलीवर किया। जिसके बाद ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को भी ये एसयूवी बतौर उपहार सौंपी गई है।
Our exhilaration is off the charts as we deliver the first-ever personalized XUV700 to @sumit_javelin, who made the whole nation proud at Tokyo Paralympics. Once again, thank you for bagging the gold for India. #XUV700 #HelloXUV700 #DeliveringTheRush pic.twitter.com/XNpTKt6TVF
— MahindraXUV700 (@MahindraXUV700) October 30, 2021
आनंद महिंद्रा ने कहा था कि वह Tokyo Olympics में भारत का सिर गर्व से ऊंचा करने वाले खिलाड़ियों को XUV 700 का स्पेशल एडिशन उपहार में उनके सम्मान के तौर पर दिया जाएगा। अपने किये हुए वादे के अनुसार कंपनी ने अब Olympics Gold Medalists को अपनी इस प्रीमियम एसयूवी का स्पेशल एडिशन डिलीवर करना भी शुरू कर दिया है।
T20 World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा रहा है कोहली की कप्तानी का रिकॉर्ड, क्या आज बचाएंगे लाज
Tokyo Olympics में तिरंगा लहराने वाले नीरज चोपड़ा ने कार के साथ तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया और लिखा, ‘नई कार के लिए धन्यवाद आनंद महिंद्रा जी! कार को बाहर घुमाने के लिए उत्सुक हूं।’ तस्वीर में दिख रही कार पर नीरज के भाला फेंकने के स्टाइल और साथ में ओलंपिक में फेंकी गई उनकी गोल्डन थ्रो की छवि है। नीरज ने 87.58 के बेस्ट थ्रो के साथ मेंस जेवलिन का गोल्ड मेडल अपने नाम किया था और कार पर भी 87.58 के इस खास अंक को स्वर्णिम डिज़ाइन में दर्शाया गया है।
Thank you @anandmahindra ji for the new set of wheels with some very special customisation! I’m looking forward to taking the car out for a spin very soon. 🙂 pic.twitter.com/doNwgOPogp
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) October 30, 2021
नीरज के अलावा सुमित अंतिल को भी यह कार गिफ्ट की गई है। महिंद्रा कंपनी के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से सुमित अंतिल को कार गिफ्ट करने की जानकारी दी गई। सुमित अंतिल ने Tokyo Olympics में इसी साल आयोजित पैरालंपिक खेलों में भाला फेंक में एफ64 क्लास का विश्व रिकॉर्ड के साथ गोल्ड अपने नाम किया था।