टोक्यो। Tokyo Olympics Live: बैडमिंटन में चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज की भारतीय जोड़ी टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गई है। भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया की वर्ल्ड नंबर 1 जोड़ी ने 13-21, 12-21 से सीधे सेटों में मात दी। वहीं तीरंदाजी में भी भारतीय टीम दक्षिण कोरिया से क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 0-6 से हारकर बाहर हो गई है।
Indian men’s recurve archery team goes down 0-6 in quarterfinals to South Korea.
Stay tuned for more Olympics updates. #Cheer4India— SAIMedia (@Media_SAI) July 26, 2021
The Indian duo of Chirag Shetty & Satwiksairaj lose their group match against the World no. 1 pair from Indonesia 13-21, 12-21.
Stay tuned for more Olympics updates. #Cheer4India— SAIMedia (@Media_SAI) July 26, 2021
#TableTennis.. वीमंस सिंगल्स मुकाबले में भारत की सुर्तिथा मुखर्जी पुर्तगाल की फु यु से सीधे सेटों में 3-11, 3-11, 5-11, 5-11 से हारकर बाहर हो गई हैं। सुर्तिथा ने पहली बार ओलंपिक खेलों में जगह बनाई थी।
Sutirtha Mukherjee tries her best but goes down to Fu Yu of Portugal. Nevertheless, Sutirtha made her mark in her debut Olympics already! All the best to her going forward 👍#Tokyo2020 #Cheer4India #TableTennis
— SAIMedia (@Media_SAI) July 26, 2021
टेबिल टेनिस में भारत के स्टार प्लेयर शरत कमल तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। दूसरे दौर के मैच में शरत कमल ने पुर्तगाल के टियागो अपोलोनिया को 6 सेटों तक चले मैराथन मुकाबले में हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई। इससे पहले टेबिल टेनिस के महिला सिंगल्स में मनिका बत्रा भी तीसरे दौर में पहुंच चुकी हैं।
The veteran @sharathkamal1 does it in style as he moves to the Round 3 of the #TableTennis Men’s Singles Event. Sharath won 4 games to 2 against Portugal’s Apolonia.#Tokyo2020#Cheer4India pic.twitter.com/n7FFOALR7M
— SAIMedia (@Media_SAI) July 26, 2021
दूसरे दौर में हारीं भवानी देवी
Tokyo Olympics के चौथे दिन तलवारबाजी में भारत का अभियान थम गया। भारत की तलवारबाज भवानी देवी दूसरे दौर में फ्रांस की मैनन ब्रुनेट से हारकर ओलंपिक से बाहर हो गईं। भवानी देवी ने पहले दौर में ट्यूनिशिया की नादिया बेन को एकतरफा मुकाबले में हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई थी। दूसरे दौर में भी भवानी देवी ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अंततः जीत फ्रांस की खिलाड़ी के नाम लगी।
Tokyo Olympics Live: चौथे दिन का पूरा शेड्यूल।
तलवारबाजी: महिला साबरे अंतिम 64: भवानी देवी बनाम बेन अजीजी नाडी: सुबह 5:30 बजे
तीरंदाजी: पुरुष टीम, अंतिम 16: अतानु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप रॉय: सुबह 6 बजे
निशानेबाजी: पुरुष स्कीट क्वॉलिफिकेशन दूसरा दिन: अंगद बाजवा, मैराज अहमद खान: सुबह 6:30 बजे
बैडमिंटन: पुरुष युगल: सात्विकसाईराज रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी: सुबह 9:10 बजे
टेनिस: पुरुष एकल: सुमित नागल बनाम डेनिल मेदवेदेव: सुबह 10:30 बजे के बाद
मुक्केबाजी: मिडिलवेट: आशीष कुमार: दोपहर तीन बजे
तैराकी: पुरुष 200 मीटर बटरफ्लाई हीट्स: साजन प्रकाश: दोपहर 3:46 बजे
हॉकी: महिला टीम बनाम जर्मनी: शाम 5:45
नौकायन:
पुरुष लेजर रेस 3: विष्णु सरवणन: सुबह 8:35 बजे
महिला लेजर रेस 3: नेत्रा कुमानन: सुबह 11:05
टेबल टेनिस:
पुरुष एकल दूसरा राउंड: शरथ कमल: सुबह 6:30 बजे
महिला एकल दूसरा राउंड: सुतीर्था मुखर्जी: सुबह 8:30 बजे
महिला एकल तीसरा राउंड: मनिका बत्रा: सुबह 11 बजे के बाद