Tokyo Olympics: 10 मीटर एयर राइफल में भारतीय शूटर इलावेनिल वालारिवन और अपूर्वी बाहर, जूडो में सुशीला देवी हारीं
टोक्यो । जापान में आयोजित टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में टूर्नामेंट का पहला स्वर्ण पदक चीन के नाम दर्ज हुआ। चीन की यांग क्वान ने शनिवार (24 जुलाई) को 10 मीटर राइफल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया।
Tokyo Olympics : हॉकी में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से दी शिकस्त
Tokyo Olympics में शनिवार को मेडल के लिए मुकाबले शुरू हो गए। भारतीय खिलाड़ियों की शुरुआत मिले-जुले नतीजों के साथ हुई है। हॉकी और तीरंदाजी में जहां भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं शूटिंग और जूडो में भारत को हार का सामना करना पड़ा। शूटिंग में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में भारत की खिलाड़ी इलावेनिल वालारिवन और अपूर्वी चंदेला फाइनल तक पहुंच ही नहीं सकीं। वहीं जूडो में सुशीला देवी का सफर भी हार के साथ ही समाप्त हो गया। उन्हें हंगरी की इवा सेर्नोविज्की ने राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में आसानी से हरा दिया।
Tokyo Olympics : दीपिका-प्रवीण तीरंदाजी मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में
महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में चीन की यांग क्विनान ने फाइनल में 251.8 अंकों के साथ ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता। रूस की अनास्तासिया गालासिना ने सिल्वर और स्विट्जरलैंड की नीना क्रिस्टिएन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारतीय शूटर इलावेनिल वालारिवन और अपूर्वी चंदेला क्वालिफिकेशन राउंड में ही बाहर हो गईं।
Tokyo Olympics: भारतीय दल ने किया मार्च-पास्ट, मनप्रीत और मैरी कॉम बने ध्वजवाहक
इलावेनिल 16वें और अपूर्वी 36वें पर रहीं
Tokyo Olympics शूटिंग में भारत की शुरुआत खराब रही। इलावेनिल वालारिवन और अपूर्वी चंदेला महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल्स में जगह नहीं बना सकीं। इलावेनिल 626.5 के स्कोर के साथ 16वें और चंदेला 621.9 अंक के साथ 50 निशानेबाजों में 36वें स्थान पर रहीं। शीर्ष आठ निशानेबाजों ने फाइनल्स के लिए क्वालिफाई किया, जिनमें नॉर्वे की डुएस्टाड जेनेट हेग ने 632. 9 के स्कोर के साथ ओलंपिक क्वालिफिकेशन का नया रिकॉर्ड बनाकर पहला स्थान हासिल किया।
इलावेनिल और चंदेला की शुरुआत काफी खराब रही और दोनों उससे उबर नहीं सकीं। दिल्ली में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में गोल्ड जीतने वाली इलावेनिल ने पहली दो सीरिज में 104.3 और 104 स्कोर करने के बाद तीसरी सीरिज में वापसी करते हुए 106 स्कोर किया, लेकिन फिर आखिरी तीन सीरिज में 104.2, 103.5 और 104.5 स्कोर ही कर सकीं। वहीं रियो ओलंपिक में 34वें स्थान पर रही चंदेला ने 104.5, 102.5, 104.9, 104.2, 102.2 और 103.6 का स्कोर किया।













































































