टोक्यो। भारतीय बॉक्सर सतीश कुमार 91 किलोग्राम भार वर्ग के र्क्वाटर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने राउंड 32 के मुकाबले में जमैका के रिकार्डो ब्राउन को 4-1 के अंतर से मात दी।
𝗪𝗛𝗔𝗧 𝗔 𝗗𝗘𝗕𝗨𝗧 🔥
Our Baazigar #SatishKumar beats 🇯🇲’s R Brown 4-1 in Round of 16 of +91 kg and enters the Quarter finals at @Tokyo2020 💪🏻
1 step away from securing a medal 😍#RingKeBaazigar#boxing#Tokyo2020#Cheer4India#TeamIndia pic.twitter.com/1MFnAVyZf0
— Boxing Federation (@BFI_official) July 29, 2021
भारतीय बॉक्सर सतीश कुमार ने पहले राउंड में जमैका के रिकार्डो ब्राउन पर जमकर प्रहार किए। रिकार्डो ने भी सतीश को दबाव में लेने की कोशिश की लेकिन सतीश ने बेहतर तरीके से बचाव करते हुए अंक जुटाए। पहले राउंड में जजों ने सर्वसम्मति से सतीश को विजेता घोषित किया और उन्हें 10 में से 10 अंक दिए। लेकिन दूसरे राउंड में रिकार्डो ने सतीश के खिलाफ काफी आक्रामक रवैया अपनाया और अंक जुटाए। इस दौरान सतीश की आंख पर चोट भी लग गई। इसके आद भी सतीश दूसरा और तीसरा राउंड भी जीतने में सफल रहे।
#Archery: क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचे अतनु दास
टोक्यो ओलंपिक की तीरंदाजी में भारत के अतनु दास ने दक्षिण कोरिया के ओ जिन्ह्येक को शूटआउट तक चले रोमांचक मुकाबले में मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। 5 सेटों तक चले मुकाबले में दोनों तीरंदाज 5-5 अंक लेकर बराबरी पर थे। मुकाबला शूटआउट में गया, जहां जीत भारत के अतनु दास को मिली। इससे पहले महिला वर्ग में दीपिका कुमारी ने भी कल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली थी।
Atanu Das MADE IT. Onto next round of 8
What a day for #TeamIndia so far at #Tokyo2020 #Olympics pic.twitter.com/s3pclgSoNc
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 29, 2021
#Hockey.. भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन अर्जेंटीना को 3-1 से ठोका
टोक्यो ओलंपिक की पुरूष हॉकी के एक अहम मुकाबले में भारत ने अर्जेंटीना को 3-1 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसी के साथ 41 साल के अंतराल के बाद हॉकी में भारत के पदक जीतने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। भारत को आखिरी पूल मैच जापान के खिलाफ शुक्रवार को खेलना है। भारतीय टीम का अपने पूल में टॉप-4 में रहना तय हो गया है। भारत की ओर से तीसरे क्वार्टर में वरुण कुमार और चौथे क्वार्टर में विवेक सागर प्रसाद और हरमनप्रीत सिंह ने गोल किया है।
Dominated the defending champions! 🔥#Tokyo2020#IND have earned another 2 points in the Pool rankings by beating #ARG with an impressive score of 3-1 🏑 pic.twitter.com/e6qQLxjZF3
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 29, 2021
Tokyo Olympics : पदक की ओर कदम बढ़ाती भारतीय बेटियां, छठें दिन किया दमदार प्रदर्शन
#Badminton.. क्वार्टर फाइनल में पहुंची सिंधू,
Tokyo Olympics: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू टोक्यो ओलंपिक्स के महिला सिंगल्स मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने अपने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे सेटों में 21-15, 21-13 से शिकस्त देकर अगले दौर के लिए जगह बनाई। सिंधू की इस शानदार जीत से भारत को बैडमिंटन में भी एक पदक की उम्मीद बढ़ी है।