टोक्या। Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक के 11वें दिन भारतीय खिलाड़ियों को कई महत्वपूर्ण इवेंट्स में भाग लेना है। हालिया प्रदर्शन् के हिसाब से भारत की पदक की सबसे बड़ी उम्मीद आज डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर हैं। कमलप्रीत आज शाम अपने फाइनल इवेंट में हिस्सा लेंगी। वहीं निशानेबाजी में एश्वर्य प्रताप सिंह और संजीव राजपूत भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। घुड़सवारी में फवाद मिर्जा भी अपना इवेंट खेलेंगे। जबकि पहली बार भारतीय महिला हॉकी टीम भी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शामिल होगी।
It’s going to be an exciting day for #TeamIndia tomorrow, 2 Aug
Check out 🤔 when 🕙 and who 👥 they are playing against in #Tokyo2020 and don’t forget to #Cheer4India@PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik @WeAreTeamIndia @PIB_India @ddsportschannel @YASMinistry @mygovindia pic.twitter.com/72V6YhYY4Y
— SAIMedia (@Media_SAI) August 1, 2021
Tokyo Olympics: 11वें दिन का पूरा कार्यक्रम और शेड्यूल
एथलेटिक्स:
महिला 200 मीटर, हीट 4, राउंड 1: दुती चंद: सुबह 7:24 बजे
निशानेबाजी:
50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष, क्वालिफिकेशन राउंड: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और संजीव राजपूत: सुबह आठ बजे
हॉकी:
महिला क्वार्टरफाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: सुबह 8:30 बजे
घुड़सवारी:
इवेन्टिंग जंपिंग क्वालीफ़ायर: फवाद मिर्जा: दोपहर 1:30 बजे
एथलेटिक्स:
महिला डिस्कस थ्रो फाइनल: कमलप्रीत कौर: शाम 4:30 बजे
Tokyo Olympics: 41 साल बाद Hockey के सेमीफाइनल में भारत, ब्रिटेन को 3-1 से हराया
भारत के लिए 10वां दिन शानदार
Tokyo Olympics का आज 10वां दिन है जो कि भारत के लिए खास साबित हुआ। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने एक और मेडल अपने नाम कर लिया। सिंधु ने बैडमिंटन के महिला एकल में कांस्य पदक मुकाबले में चीनी खिलाड़ी बिंग जियाओ को सीधे सेटों में 21-13 और 21-15 से हराया। रुष हॉकी की तो भारतीय टीम ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हरा दिया। टीम इंडिया इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में भी पहुंचने में कामयाब रही। अब यहां उसका मुकाबला बेल्जियम से होगा।
बॉक्सर सतीश कुमार क्वार्टर फाइनल में हारे
बॉक्सिंग में भारत को जबरदस्त झटका लगा। बॉक्सर सतीश कुुमार 91 किग्रा भार वर्ग में उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव से हार गए। जालोलोव ने भारतीय मुक्केबाज को 5-0 से शिकस्त दी। इस हार के साथ सतीश का टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने का सपना टूट गया।