टोक्यो । Tokyo Olympics के #Shooting इवेंट्स में भारतीय निशानेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। मंगलवार को दो अलग-अलग इवेंट में भारत की चार जोड़ियों ने हिस्सा लिया लेकिन इनमें से कोई भी मेडल राउंड में नहीं पहुंच सकी। 10 मीटर एयर राइफल में दिव्यांश सिंह पंवार और इलावेनिल वालारिवन की जोड़ी क्वालिफिकेश राउंड में 12वें स्थान पर रही। अंजुम मुद्गिल और दीपक कुमार की जोड़ी 18वें स्थान पर रही।
Results – 10m Air Rifle Mixed Team qualification round 1
India’s @elavalarivan & @DivyanshSinghP7 finish at 12th place. The team of @Deepak_g_arya & @anjum_moudgil finish at 18th place. #Cheer4India
— SAIMedia (@Media_SAI) July 27, 2021
वहीं, 10 मीटर एयर पिस्टल के मिस्क्ड इवेंट में मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी क्वालिफिकेशन राउंड-2 में सातवें स्थान पर रही। वहीं, यशस्विनी देसवाल और अभिषेक वर्मा की जोड़ी क्वालिफाइंग राउंड-1 में ही बाहर हो गई।
Tokyo Olympics: #Badminton… सात्विक-चिराग ने ब्रिटेन की जोड़ी को दी शिकस्त
इससे पहले, स्कीट क्वालिफिकेशन में भारतीय शूटर्स अंगद बाजवा और मेराज अहमद खान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। अंगद स्कीट क्वालिफिकेशन के पहले दिन के अंत तक 11वें स्थान पर मौजूद थे। लेकिन चौथी सीरीज शुरू होते-होते पिछड़ते चले गए और आखिर में 120 अंकों के साथ 18वें स्थान पर उनका अभियान समाप्त हुआ। इसी तरह मेराज अहमद खान 117 अंकों के साथ 25वें स्थान पर रहे। इस इवेंट में फ्रांस, इटली और फिनलैंड के शूटर्स क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
Tokyo Olympics: #TableTennis.. तीसरे दौर में हारे शरत कमल, ओलंपिक का सफर ख़त्म
वहीं महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टर इवेंट में मनु भाकर और यशस्विनी देसवाल भी फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाईं। 0 मीटर एयर पिस्टल में सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा ने भी बेहद निराश किया। पदक के प्रबल दावेदार सौरभ चौधरी क्वालिफिकेशन राउंड में तो टॉप पर रहे लेकिन फाइनल इवेंट में 7वें स्थान पर खिसक गए।