Tokyo Olympics के लिए ये होगी 15 भारतीय शूटर्स की टीम

0
635
Advertisement

Tokyo Olympics की टीम में चिंकी को नहीं मिली जगह

नई दिल्ली। हाल ही में दिल्ली में हुए शूटिंग विश्वकप में 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल का स्वर्ण जीतने वाली और ओलंपिक कोटा हासिल कर चुकी चिंकी यादव टोक्यो के लिए चुनी गई टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हुई। वहीं Olympic का कोटा हासिल नहीं करने वाली 10 मीटर एयर राइफल में विश्व नंबर एक Elavenil Walrivan को Tokyo Olympics का टिकट मिल गया। वह अंजुम मौद्गिल की जगह व्यक्तिगत के अलावा दिव्यांश पंवार के साथ मिश्रित स्पर्धा में भी भाग लेंगी, चिंकी का कोटा अंजुम को दिया गया है। अंजुम 50 मीटर थ्री पोजीशन के अलावा 10 मीटर एयर राइफल की मिश्रित स्पर्धा में दीपक कुमार के साथ खेलने उतरेंगी।

IPL 2021: KKR की टीम में गुरकीरत सिंह मान की एंट्री

सलेक्शन के लिए पांच घंटे चली बैठक

10 मीयर एयर राइफल में कोटा हासिल करने वाली दूसरी शूटर अपूर्वी चंदेला सिर्फ व्यक्तिगत मुकाबलों में खेलेंगी। NRAI अध्यक्ष रणइंदर सिंह की अगुवाई में उनके आवास पर Tokyo Olympics के सलेक्शन के लिए पांच घंटे बैठक हुई। रणइंदर ने बताया किया कि टीम का चयन ओलंपिक चयन नीति के आधार पर मेरिट पर हुआ है। उन्हें उम्मीद है यह टीम ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ देगी। कोरोना महामारी के चलते 15 सदस्यीय टीम के साथ रिजर्व शूटर भी चुने गए हैं।

Australia की महिला क्रिकेट टीम ने बनाया जीत का वर्ल्ड रिकाॅर्ड

तीन इवेंट में भाग लेंगी मनु 

गौरतलब है कि ट्रायल में दिखाए गए प्रदर्शन के आधार पर हरियाणा की मनु भाकर को 25 मीटर स्पोट्र्स पिस्टल में चिंकी यादव पर प्राथमिकता दी गई। चयन समिति ने मनु के अच्छी दोहरी शुरूआत को देखते हुए उन्हें राही सरनोबत के साथ 25 मीटर पिस्टल की टीम में चुना गया है। मनु चुनी गई टीम में तीन इवेंट खेलने वाली अकेली शूटर होंगी। वह 10, 25 मीटर के अलावा सौरभ चौधरी के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल की मिश्रित स्पर्धा में भी खेलेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here