Olympics के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को टोक्यो में पुलिस ने खदेड़ा

0
628
Advertisement

नई दिल्ली। ओलंपिक (Olympics) खेल शुरू होने में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है। उससे पहले शनिवार को लगभग दो दर्जन प्रदर्शनकारियों ने इन खेलों के खिलाफ यहां विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी Olympics रद्द करने के नारे लगा रहे थे और वे इस संबंध में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के अध्यक्ष थामस बाक को आवेदन सौंपना चाहते थे। प्रदर्शनकारी वहां जाना चाह रहे थे जहां आयोजकों के कार्यकारी बोर्ड की बैठक चल रही थी।

Eng vsPak T-20 series : पहले टी-20 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दी मात

प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका

SA vs IRE: जानेमन और डिकॉक की बदौलत जीता साउथ अफ्रीका, 1-1 से बराबर रही वनडे सीरीज

दक्षिण कोरिया ने Olympic गांव से हटाए बैनर

दक्षिण कोरिया की Olympics समिति ने शनिवार को कहा कि उसने टोक्यो में Olympic खेल गांव में लगे बैनर हटा दिए हैं, जिसमें कोरिया और जापान के बीच 16वीं शताब्दी में हुए युद्ध का जिक्र किया गया था। इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (IOC) ने इन बैनर को उकसाने वाला करार किया था। दक्षिण कोरिया की ओलंपिक समिति ने आईओसी से यह वादा मिलने के बाद बैनर हटाने का फैसला किया कि स्टेडियम और ओलंपिक के अन्य स्थलों पर जापान के उगते सूरज के झंडे पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा।

Tokyo Olympics: खेल गांव में मिला CORONA संक्रमण का पहला मामला, आयोजकों ने की पुष्टि

इसलिए हटाए बैनर 

दक्षिण कोरिया के खिलाड़ियों के कमरों की बालकनी में ये बैनर लगे थे, जिनका जापान के कुछ लोगों ने विरोध किया था। इन बैनर पर संदेश लिखा था, ‘मेरे पास अब भी पांच करोड़ कोरियाई लोगों का समर्थन है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here