Olympic जाने वाले भारतीय एथलीटों की किट से हटा चीनी प्रायोजक

0
1018
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने पिछले सप्ताह ओलंपिक (Olympic) जाने वाले एथलीटों की किट का अनावरण किया था। उस किट पर चीन की ब्रांड थी। ऐसे में IOA की आलोचना हुई, क्योंकि जब पिछले साल गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिसंक झड़प हुई थी तो IOA ने चीनी कंपनियों के साथ करार खत्म करने की बात कही थी, लेकिन जब जून के पहले सप्ताह में टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) के लिए भारतीय एथलीटों की किट का अनावरण हुआ तो उसमें पाया गया कि चीनी प्रायोजक अभी भी भारतीय खिलाड़ियों की किट पर होगा। इस तरह फिर से भारतीय ओलंपिक संघ की आलोचना हुई।

पहली बार Olympics में दो खिलाड़ी थामेंगे तिरंगा

भारतीय एथलीट चीनी कंपनी ली निंग के ब्रांड की किट नहीं पहनेंगे

हालांकि, अब भारतीय ओलंपिक संघ(IOA) ने मंगलवार को इस बात की घोषणा कर दी कि टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में भारतीय एथलीट चीनी कंपनी ली निंग के ब्रांड की किट नहीं पहनेंगे, बल्कि इसकी जगह वो किसी नॉन-ब्रांड कंपनी की किट पहने नजर आएंगे। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि अगला स्पॉन्सर कौन हो सकता है। यदि भारतीय ओलंपिक संघ एथलीटों की किट के लिए प्रायोजक खोजता है तो फिर निश्चित रूप से भारतीय कंपनियां इसमें आगे आ सकती हैं।

French Open 2021: सेमीफाइनल में तमारा के सामने रूस की अनास्तासिया

IOA ने चीनी कंपनी ली निंग की किट को हटाया

हाल ही में IOA ने एथलीटों की ओलंपिक किट का अनावरण किया था, जिसमें ली निंग के ब्रांड वाली जर्सी पहने एथलीट दिखाई दिए थे। इसके बाद खेल मंत्रालय ने IOA से सिफारिश की थी वे चीनी कंपनी के ब्रांड को यदि नजरअंदाज करते हैं तो सही रहेगा। इस बात पर IOA ने चीनी कंपनी ली निंग की किट को हटा दिया।

…तो इस वजह से Poland Open से हटे पहलवान दीपक पूनिया

बिना ब्रांड की किट पहनेंगे एथलीट और कोच 

IOA के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा और सचिव राजीव मेहता ने संयुक्त बयान में कहा, “हम अपने प्रशंसकों की भावनाओं से वाकिफ हैं और हमने फैसला किया है कि हम एक चीनी प्रायोजक के साथ मौजूदा अनुबंध से पीछे हट जाएंगे। हमारे एथलीट, कोच और सदस्य बिना ब्रांड की किट पहनेंगे। इस बात पर संज्ञान दिलाने के लिए हम खेल मंत्रालय का शुक्रिया अदा भी करते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here