कोरोना के कारण Tokyo Olympics Torch Relay के कार्यक्रम में बदलाव

1163
Changes in Tokyo Olympics Torch Relay schedule due to Corona
Advertisement

नई दिल्ली। जापान में कोरोना वायरस महामारी के लगातार बढ़ते मामलों के कारण टोक्यो ओलंपिक मशाल रिले (Tokyo Olympics Torch Relay) के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। कोविड-19 की वजह से रविवार की सुबह मियाकोजिमा से गुजरने वाली रिले को रद्द करने का निर्णय किया गया है। हालांकि, बाकी के चरण तय कार्यक्रम के अनुसार ही जारी रहेंगे। मशाल रिले की शुरुआत छह हफ्ते पहले हुई थी और इसमें तकरीबन 10 हजार धावक भाग लेेंगे।

IPL 2021: अब केन विलियमसन होंगे हैदराबाद के कप्तान

लोगों की जिंदगी का सवाल  

Tokyo Olympics मशाल रिले को इस सप्ताह के अंत में दक्षिणी द्वीप ओकिनावा से गुजरना था। मियाकोजिमा के एक शिक्षक ने एसोसिएटेड़ प्रेस से कहा, ”हम नहीं चाहते कि द्वीप से बाहर का कोई यहां आए, यह लोगों की जिंदगी का सवाल है।’ कोविड-19 प्रभावित ओसाका और मात्सुयामा शहर को छोड़कर इसका आयोजन लगभग तय कार्यक्रम के मुताबिक ही हुआ है।

IPL 2021: जानिए, कैसी होगी Chennai Super Kings की प्लेइंग इलेवन

मिस्र की टीम का कोच कोरोना संक्रमित

टोक्यो में इसके साथ ही छह दिवसीय तैराकी परीक्षण प्रतियोगिता में 46 देशों के 225 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें हालांकि दर्शकों को आने की इजाजत नहीं होगी। जापान की संवाद समिति क्योदो ने जापानी तैराकी महासंघ के हवाले से बताया कि मिस्र की टीम के कोच को जापान पहुंचने के बाद कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है जबकि अन्य सदस्य जांच में नेगेटिव है।

Share this…

Leave a Reply