नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में मेडल जीतकर भारत को गौरवान्वित करने वाली भारतीय बैटमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) मंगलवार को स्वदेश लौट आई। शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए देश के लिए कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली यह स्टार जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में अब तक भारत को महज दो पदक ही मिले हैं और इसमें से एक पीवी के नाम रहा।
Champion back home!🎉@Pvsindhu1 & coach Park Tae-sang felicitated on their arrival for the commendable feat at #Tokyo2020 by Sh @ianuragthakur in the august presence of Smt @nsitharaman ,Sh @kishanreddybjp ,Sh @NisithPramanik ,Smt Usha Sharma,Sec YA, Sh Ravi Mital Sec Sports. pic.twitter.com/wHNXBoWu2R
— Dept of Sports MYAS (@IndiaSports) August 3, 2021
24 Olympics में भारत जीते 28 पदक, इस बार अब तक जीते दो मेडल
भारत को दिलाया दूसरा पदक
जापान की राजधानी टोक्यो में भारत का नाम बुलंद कर कांस्य पदक अपने नाम दर्ज कर PV Sindhu ने इतिहास रचा। पिछले ओलंपिक में इस भारतीय बैडमिंटन स्टार ने सिल्वर मेडल जीता था। इस बार इरादा गोल्ड का था लेकिन एक खराब मुकाबले की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। तीसरे स्थान के मुकाबले मे पीवी ने दमदार खेल दिखाया और भारत को दूसरा मेडल दिलाया।
India vs England: विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका
कोरोना की वजह से फैंस से नहीं मिल पाई PV Sindhu
PV Sindhu ने टोक्यो में शानदार सफलता अर्जित करने के बाद मंगलवार को भारत में कदम रखा। दिल्ली एयरपोर्ट पर अपने इस चैंपियन खिलाड़ी का स्वागत फूल माला और गुलदस्ते के साथ किया गया। उनकी तस्वीर लेने वालों की भी कमी नहीं थी और एयरपोर्ट पर लोग ओलंपिक मेडल विजेता का वीडियो बना रहे थे। कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से वह किसी फैन से नहीं मिल पाई लेकिन उन्होंने फिर भी अभिवादन सभी का किया।
IPL 2021 के लिए इंग्लैंड सहित सभी देशों के क्रिकेटर रहेंगे उपलब्ध !!
दो Olympics मेडल जीतने वाली अकेली भारतीय महिला
PV Sindhu ने रियो ओलंपिक 2016 में बैडमिंटन सिंगल्स के सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। इस बार भी टोक्यो में शानदार खेल के दम पर उन्होंने सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी। पीवी सिंधू को सेमीफाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे ताई जु यिंग के खिलाफ हार मिली थी। पीवी सिंधू ने विरोधी खिलाड़ी बिंगजयाओ को पहले गेम में 21-13 से शिकस्त दी। इसके बाद सिंधू ने दूसरे गेम को भी थोड़े संघर्ष के बाद 21-15 से अपने नाम कर लिया।