टोक्यो. Tokyo Paralympics: निशानेबाज अवनि लेखरा (Avani Lekhara) रविवार को यहां टोक्यो पैरालंपिक के समापन समारोह में भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी। 19 साल की निशानेबाज ने शुक्रवार को 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन एसएच1 ब्रॉन्ज मेडल जीतने से पहले सोमवार को महिलाओं की आर-2 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई टेक चंद ने की थी।
Tokyo Paralympics: Badminton..नोएडा के DM सुहास ने जीता सिल्वर, भारत को 18वां मेडल दिलाया
भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के एक अधिकारी ने बताया कि अवनि ध्वजवाहक होंगी और समापन समारोह के दौरान भारतीय दल में 11 प्रतिभागी होंगे। जयपुर की 19 साल की निशानेबाज को 2012 में हुई कार दुर्घटना में रीढ़ की हड्डी में चोट लग गयी थी, जिसके बाद से उनके शरीर का निचला हिस्सा लकवाग्रस्त है।
बता दें कि पैरालंपिक खेलों के दौरान 163 देशों के लगभग 4500 खिलाड़ी 22 खेलों की 540 स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं। भारत के खाते में अब तक 18 पदक आ चुके हैं, जिनमें 4 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज शामिल हैं।
Tokyo Paralympics: बैडमिंटन मेन्स सिंगल्स में प्रमोद भगत ने जीता गोल्ड
अवनि के नाम एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज
Tokyo Paralympics में अवनि ने कामयाबी की नई इबारत लिख दी। गोल्ड जीतकर तो उन्होंने इतिहास रचा ही था, इसके बाद उन्होंने एक और कांस्य पदक अपने नाम किया। एक ही पैरालंपिक में दो पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला बन गई। पहले अवनि ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद 19 साल की इस निशानेबाज ने 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन एसएच1 स्पर्धा में 445.9 अंक के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। बता दें कि अवनि से पहले जोगिंदर सिंह सोढी ने 1984 पैरालंपिक में एक रजत और एक कांस्य पदक जीता था।
Tokyo Paralympics : मनोज सरकार ने ब्रॉन्ज जीता
भारत के आज के मुकाबलों पर एक नजर
निशानेबाजी:
मिश्रित 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 क्वॉलिफिकेशन: सिद्धार्थ बाबू, दीपक और अवनि लेखरा: सुबह 6 बजे
बैडमिंटन:
पुरुष एकल एसएल4 कांस्य पदक मैच: तरुण ढिल्लों बनाम एस फ्रेडी: सुबह 6:15 बजे
पुरुष एकल एसएल4 गोल्ड मेडल मैच: सुहास यथिराज बनाम लुकास मजूर: सुबह 6:15 बजे
पुरुष एकल एसएल4 गोल्ड मेडल मैच: कृष्णा नागर बनाम चु मान काई: सुबह 8 बजे
मिश्रित युगल एसएल3-एसयू5 कांस्य पदक मैच: प्रमोद भगत और पलक कोहली बनाम फुजिहारा और सुगीनो: सुबह 8:45 बजे