Tokyo Olympics पर ध्यान केंद्रित करेंगे Neeraj Chopra
नई दिल्ली। भाला फेंक (जेवलिन थ्रोअर) एथलीट Neeraj Chopra ने मोबाइल फोन छोड़ने का निर्णय किया है। हालांकि, उन्होंने यह निर्णय आने वाले Tokyo Olympics खेलों तक के लिए लिया है। क्योंकि अब वे पूरी तरह से अपना ध्यान ओलपिंक खेलों पर लगाना चाहते हैं। नीरज चोपड़ा के चाचा ने रविवार को इस बात की जानकारी दी।
रेसलर Sarita Mor ने रजत पदक जीतकर देश का बढ़ाया मान
Neeraj Chopra ने हाल ही में बनाया था नेशनल रिकॉर्ड
भाला फेंक खिलाड़ी Neeraj Chopra के चाचा भीम चोपड़ा ने न्यूज एजेंसी को बताया, “Tokyo Olympics को शुरू होने में अब साढ़े तीन महीनों से कम समय बचा है और हमारा मानना है कि ओलंपिक पर उनका ध्यान केंद्रित रहना अच्छा है। यहां तक कि इन दिनों हम भी उन्हें ज्यादा परेशान नहीं करते हैं।” 23 साल के नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को पटियाला में Indian Grand Prix के तीसरे चरण में 88.07 मीटर के साथ नेशनल रिकॉर्ड बनाया था।
डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर 2021 में Sharath Kamal और मनिका बत्रा हारे
Tokyo Olympics के लिए क्वालीफाइ कर चुके हैं Neeraj Chopra
Tokyo Olympics के लिए क्वालीफाइ कर चुके नीरज चोपड़ा ने आखिरी बार जनवरी 2020 में दक्षिण अफ्रीका के शहर पोचेफस्ट्रूम में एक स्थानीय एथलेटिक्स मीट में भाग लिया था। Neeraj Chopra ने 87.86 मीटर का थ्रो रिकॉर्ड किया था, जो कि टोक्यो ओलंपिक क्वालिफिकेशन स्टैंडर्ड 85 मीटर से बेहतर था। उनके अलावा दूसरे भारतीय भाला फेंक एथलीट शिवपाल सिंह भी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाइ कर चुके हैं।
Ankita Raina ने सारा ईरानी को हराकर किया धमाका
अपने ट्विटर हैंडल पर रहते हैं सक्रिय
Neeraj Chopra भले ही Tokyo Olympics तक का फोन पर किसी से बात न करें, लेकिन वह अक्सर अपने ट्विटर हैंडल पर एक्टिव रहते हैं और रहने वाले हैं। उन्होंने पिछले महीने ही भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में अपने प्रशिक्षण अभ्यास का एक वीडियो पोस्ट किया था। अब देखना यह है कि वे अपने ट्विटर हैंडल पर एक्टिव रहेंगे या मोबाइल फोन से पूरी तरह दूर रहेंगे।