WTA Qatar Open: जीत के साथ Sania Mirza की जोरदार वापसी

0
563
WTA Qatar Open Sania Mirza makes comeback to WTA circuit, reaches quarterfinals Latest Sports
Advertisement

WTA Qatar Open के महिला युगल क्वार्टर फाइनल में Sania Mirza

दोहा। भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी Sania Mirza ने WTA सर्किट में जीत के साथ शानदार वापसी की है। सानिया ने WTA Qatar Open में स्लोवाकिया की अपनी जोड़ीदार आंद्रेजा क्लेपैक के साथ मिलकर नादिया किचेनोक और ल्युडमाइला किचेनोक की यूक्रेन की जोड़ी को शिकस्त दी और WTA Qatar Open टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भारत और स्लोवेनिया की जोड़ी ने सोमवार रात WTA 500 टूर्नामेंट के पहले दौर में नादिया और ल्युडमाइला की जोड़ी को 6-4, 6-7, 10-5 से मात दी।

How to Play Basketball : हर वो बात जो आपको पता होनी चाहिए

Sania Mirza का 12 महीने में यह पहला मुकाबला

Sania Mirza का 12 महीने में यह पहला प्रतिस्पर्धी मुकाबला था। वह पिछली बार फरवरी 2020 में दोहा ओपन में ही खेली थीं, जिसके बाद कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में टेनिस टूर्नामेंट्स स्थगित कर दिए गए थे। सानिया खुद भी इस साल जनवरी में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरी हैं।

Virat Kohli के इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स

Sania Mirza ने पिछले साल जीता था होबार्ट ओपन का खिताब 

2017 के बाद से कोर्ट पर लौट रहीं सानिया का यह पहला टूर्नामेंट है। सानिया बेटे को जन्म देने के बाद से कोर्ट से दूर थीं। सानिया मैटरनिटी लीव के बाद जब प्रतिस्पर्धी टेनिस में लौटी थीं, तो उन्होंने नादिया के साथ ही जोड़ी बनाई थी और पिछले साल जनवरी में होबार्ट ओपन का खिताब जीता था।

Swiss Open 2021: सेमीफाइनल में हो सकती है सिंधू-सायना की भिड़ंत

WTA Qatar Open: Sania Mirza और आंद्रेजा ने जीता पहला सेट

Sania Mirza और आंद्रेजा ने हालांकि WTA Qatar Open टेनिस टूर्नामेंट के पहले सेट के शुरू में ही अपनी सर्विस गंवाई, जिससे यह जोड़ी 0-3 से पिछड़ गई। चौथे गेम में भी यह जोड़ी अपनी सर्विस गंवाने के कगार पर थी लेकिन स्कोर 1-3 करने में सफल रही। भारत और स्लोवेनिया की जोड़ी ने सातवें गेम में किचेनोक बहनों की सर्विस तोड़कर वापसी की और स्कोर 4-4 किया। नौवें गेम में यूक्रेन की जोड़ी की सर्विस तोड़ने और फिर अपनी सर्विस बचाकर सानिया और आंद्रेजा ने पहला सेट जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here