WTA Finals 2021: एनेट कोंटावित-गार्बिन मुगुरुजा के बीच होगी खिताबी भिड़ंत 

0
354
Advertisement

नई दिल्ली। विश्व की पांचवीं वरीयता प्राप्त स्पेन की गार्बिन मुगुरुजा और दुनिया की आठवें नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी इस्टोनिया की एनेट कोंटावित डब्ल्यूटीए फाइनल्स चैंपियनशिप (WTA Finals 2021) प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गई हैं। मैक्सिको के ग्वादलजारा में खेली जा रही इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज यानी 17 नंवबर को इन दोनों खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा। मुगुरुजा और कोंटावित पहली बार अपने टेनिस करियर में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी।

IND vs NZ: केन विलियमसन के बाद अब काइल जेमीसन भी नहीं खेलेंगे टी-20 सीरीज 

सेमीफाइनल में मुगुरुजा ने बडोसा को दी थी शिकस्त 

WTA Finals 2021 चैंपियनशिप के पहले सेमीफाइनल में गार्बिन मुगुरुजा ने अपनी हमवतन खिलाड़ी पाउला बडोसा को सीधे सेटों में परास्त किया था। मुगुरुजा ने यह मुकाबला 6-3, 63 के अंतर से अपने नाम किया। बडोसा पूरे मैच के दौरान अपनी प्रतिद्वंदी खिलाड़ी के आगे संघर्ष करते नजर आईं। इस दौरान मुगुरुजा ने शानदार प्रदर्शन करके उन्हें चारों खाने चित कर फाइनल में जगह बना ली। मैच के बाद मुगुरुजा ने कहा कि मैं यहां ग्वादलजारा में मेरा यह सबसे अच्छा मैच था।

Sourav Ganguly को ICC में मिली यह खास जिम्मेदारी

कोंटावित ने सकारी को हराया

WTA Finals 2021 का दूसरा सेमीफाइनल विश्व के छठे नंबर की खिलाड़ी ग्रीस की मारिया सकारी और दुनिया की आठवीं वरीयता प्राप्त इस्टोनिया की एनेट कोंटावित के बीच खेला गया। इस मुकाबले में कोंटावित ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहला सेट 6-1 से अपने नाम किया। जबकि, दूसरे सेट में मारिया सकारी ने वापसी करते हुए स्पेनिश खिलाड़ी पर 6-3 से जीत दर्ज की। एक-एक सेट जीतने के बाद यह कहना मुश्किल था कि कौन फाइनल का टिकट कटाएगा। लेकिन तीसरे सेट में इस्टोनियाई खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए सकारी पर 6-3 से जीत दर्ज की। इस जीते के बाद कोंटावित ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here