नई दिल्ली। बड़ी मशक्कत के बीच टेनिस ग्रैंड स्लैम US Open 2020 का आयोजन करने वाले आयोजकों को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं। अब रोमानिया की वर्ल्ड नंबर-2 खिलाड़ी सिमोना हालेप (28) ने भी टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है। यह जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी। इस बार कोरोनवायरस के बीच US Open 2020 31 अगस्त से 13 नवंबर तक होना है।
गौरतलब है कि इससे पहले मेंस और वुमेंस दोनों वर्ग के डिफेंडिंग चैंपियन राफेल नडाल और बियांका एंद्रेस्कू भी US Open 2020 से नाम वापस ले चुके हैं। वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी भी नहीं खेलेंगी। जबकि स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर चोट के कारण इस साल कोई टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। ऐसे में टूर्नामेंट को रोमांच फीका रहने की उम्मीद है।
1/2
After weighing up all the factors involved and with the exceptional circumstances in which we are living, I have decided that I will not travel to New York to play the @usopen
I always said I would put my health at the heart of my decision
— Simona Halep (@Simona_Halep) August 17, 2020
Title #21! Soo happy I could come here, fight hard and lift the trophy 🏆
Thanks to @tennispragueopn for a special tournament, they worked hard to make us feel safe and pulled it off 🙏
Congrats to @elise_mertens on a great week and last but not least, big hug to my team 🤗 pic.twitter.com/rxlSfOEcE1
— Simona Halep (@Simona_Halep) August 16, 2020
कोरोना के कारण न्यूयॉर्क नहीं जा सकती: सिमोना
सिमोना ने ट्वीट किया, ‘‘कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में जो हालात बने हुए हैं, उसको देखते हुए मैंने US Open 2020 खेलने के लिए न्यूयॉर्क नहीं जाने का फैसला किया है। मैंने हमेशा ही कहा है कि मेरे लिए अपनी सेहत सबसे ज्यादा जरूरी है। मैं यूरोप में रहकर ही ट्रेनिंग करूंगी। मैं जानती हूं कि USTA (यूनाइटेड स्टेट टेनिस एसोसिएशन) और WTA (वुमन्स टेनिस एसोसिएशन) ने टूर्नामेंट को सुरक्षित कराने के लिए बहुत अच्छा का किया है।
- देश की पहली गर्ल्स football एकेडमी बेंगलुरु में शुरू
- Chetan Chauhan…वो खिलाड़ी जो शतक नहीं, टीम के लिए खेला
Rafael Nadal ने कहा – कोरोना के कारण हालात बहुत खराब
Rafael Nadal ने कहा कि मैंने बहुत सोचने के बाद इस साल US Open 2020 टूर्नामेंट में न खेलने का फैसला किया। कोरोना के कारण दुनिया भर में स्थिति बहुत खराब है, कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे हमारा इस पर कोई नियंत्रण नहीं। उन्होंने आगे कहा कि यह फैसला मैं नहीं लेना चाहता था, लेकिन इस बार मैंने अपनी दिल की सुनी और जब तक हालात ठीक नहीं होते मैं ट्रैवल नहीं करूंगा।
roger federer ने पहले ही US Open 2020 से वापस लिया नाम
Rafael Nadal से पहले दुनिया के चैथे नंबर के खिलाड़ी स्विटजरलैंड के roger federer भी घुटने की सर्जरी के कारण US Open 2020 से अपना नाम वापस ले चुके हैं। 1999 के बाद ऐसा पहली बार होगा, जब नडाल और फेडरर दोनों US Open 2020 के मेन ड्रॉ में नजर नहीं आएंगे। 19 ग्रैंड स्लैम जीत चुके नडाल के पास US Open 2020 में फेडरर के 20 खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका था।
सिमोना फ्रेंच ओपन और विंबलडन जीत चुकीं
सिमोना ने 16 अगस्त को ही चेक रिपब्लिक में खेला गया प्राग ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीता है। उन्होंने फाइनल में तीसरी सीड बेल्जियम की एलिसी मार्टेंस को 6-2, 7-5 से हराया था। इससे पहले उन्होंने फरवरी में दुबई में भी डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट जीता था। सिमोना ने दो ग्रैंड स्लैम 2018 में फ्रेंच ओपन और 2019 में विंबलडन भी जीता था।