Indian Wells Tennis Tournament: वर्ल्ड नंबर 2 सबालेंका कोरोना संक्रमित, नहीं खेलेंगी

0
458
World No. 2 Sabalenka Corona infected, will not play in Indian Wells Tennis Tournament
Advertisement

नई दिल्ली। Indian Wells Tennis Tournament: दुनिया की दूसरे नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी एरिना साबालेंका इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगी। वो कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। 23 वर्षीय साबालेंका ने खुद इसकी पुष्टि की। हाल ही में वह कनाडा की टीनेजर लीला फर्नांडीज के हाथों यूएस ओपन के सेमीफाइनल में हार गई थीं।

ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी के नाम वापस लेने के बाद साबालेंका को Indian Wells Tennis Tournament में शीर्ष वरीयता दी गई थी। साबालेंका ने ट्वीट कर लिखा- दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं कोरोना संक्रमित पाई गई हूं और लॉस एंजलिस में होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाऊंगी।

Women’s Team Chess Championship में लहराया तिरंगा, पहली बार जीता सिल्वर मैडल

साबालेंका ने कहा कि मैंने आइसोलेशन शुरू कर दिया है और अपने घर पर ही रहूंगी, जब तक डॉक्टर मुझे क्लीयर नहीं कर देते। मुझे इस साल इंडियन वेल्स नहीं खेल पाने का दुख है। साबालेंका की अनुपस्थिति से Indian Wells Tennis Tournament के आयोजकों को झटका लगा है।

IPL 2021: हैदराबाद को हराकर प्ले ऑफ के नजदीक पहुंची कोलकाता

यह टूर्नामेंट चार से 17 अक्बूतर के बीच खेला जाना था। इस बार Indian Wells Tennis Tournament में दुनिया के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच, 2018 की चैंपियन नाओमी ओसाका और 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स भी यह टूर्नामेंट नहीं खेल रही हैं।

साबालेंका ने पहले ही WTA फाइनल्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इसमें दुनिया के शीर्ष आठ सिंगल्स खिलाड़ी और आठ डबल्स टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट मैक्सिको के गुआदालाजरा में खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here