Wimbledon 2021: एश्ले बार्टी ने जीता पहला विंबडलन खिताब

0
760
Advertisement

Wimbledon 2021: चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा को दी मात 

लंदन। Wimbledon 2021: टॉप सीड ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने साल के तीसरे टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विम्बलडन में महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। उन्होंने शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में 8वीं सीड चेक रिपब्लिक की कैरोलिना प्लिसकोवा को 3 सेटों तक चले मुकाबले में 6-3, 7-6, 6-3 से हराया। यह मैच 1 घंटा, 56 मिनट तक चला। 25 साल की बार्टी पहले एक प्रोफेशनल क्रिकेटर भी रह चुकी हैं और महिला बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट और क्वींसलैंड फायर की ओर से खेल चुकी हैं।

Copa America 2021: Messi का सपना पूरा, अर्जेंटीना ने जीता खिताब

रोमांचक मुकाबले में एश्ले ने कैरोलिना को मात दिया। वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी ने दमदार शुरुआत करते हुए पहले सेट को बड़ी आसानी से अपने नाम कर लिया। कैरोलिना के पास एश्ले की शॉट का ज्यादातक कोई जवाब नहीं दिख रहा था और पहला सेट 6-3 के अंतर से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपने नाम कर बढ़त हासिल कर ली।

प्लिसकोवा ने दूसरा सेट जीतकर की थी वापसी

बार्टी ने पहला सेट आसानी से 6-3 से अपने नाम कर लिया। लेकिन, प्लिसकोवा ने दूसरे सेट में जोरदार वापसी की और इसे टाईब्रेकर में पहंचा दिया। चेक खिलाड़ी ने यह टाईब्रेकर 7-4 से जीत कर मैच को 1-1 सेट की बराबरी पर ला दिया। हालांकि, तीसरे सेट में बार्टी ने अपनी लय फिर हासिल कर ली और इसे पहले सेट की तरह 6-3 से जीतकर मैच और खिताब अपने नाम कर लिया।

1980 के बाद पहली ऑस्ट्रेलियन महिला चैंपियन

41 साल बाद किसी ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने विम्बलडन में महिला सिंगल्स का खिताब जीता है। उनसे पहले 1980 में इवोनी गुलागोंग कावली ने यह खिताब जीता था। बार्टी ने दूसरी बार कोई ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। इससे पहले वे 2019 में फ्रेंच ओपन में महिला सिंगल्स का खिताब जीत चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here