US Open 2025: नाओमी ओसाका को हरा फाइनल में एनिसिमोवा, सबालेंका से खिताबी भिड़ंत तय

602
US Open 2025, Anisimova beat Naomi Osaka to Reach Final, Aryna Sabalenka, latest Sports news
Advertisement

न्यूयॉर्क। US Open 2025 : अमरीकी टेनिस खिलाड़ी अमांडा एनिसिमोवा ने US Open 2025 महिला सिंगल्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अमांडा ने सेमीफाइनल में बड़ा उलटफेर करते हुए चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका को 6-7 (4), 7-6 (3), 6-3 से मात दी। एनिसिमोवा लगातार दूसरे ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले वह विंबलडन के फाइनल में भी पहुंची थीं, लेकिन इगा स्वियातेक से हार गई थीं। US Open 2025 के फाइनल में अमांडा एनिसिमोवा का सामना डिफेंडिंग चैंपियन और मौजूदा टॉप सीड आर्यना सबालेंका से होगा।

पहली बार नॉकआउट में हारीं ओसाका

US Open: आर्यना सबालेंका की महिला सिंगल्स के फाइनल में दमदार एंट्री, युकी भांबरी का सपना सेमीफाइनल में टूटा

नाओमी ओसाका के लिए ये हार बड़ी थी। ओसाका इससे पहले किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल जैसे अहम मुकाबलों में कभी हारी नहीं थीं। उनका रिकॉर्ड 14-0 रहा था। इस हार ने उनके करियर की बड़ी लय को तोड़ा है। US Open 2025 के सेमीफाइनल में मिली जीत के बाद अमांडा ने कहा कि यह बहुत बड़ी लड़ाई थी। लेकिन संघर्ष की जीत हुई।

लगातार दूसरे ग्रैंडस्लैम फाइनल में एनिसिमोवा

अमांडा एनिसिमोवा 2019 में पहली बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। इसके बाद उन्होंने 2023 में मानसिक स्वास्थ्य और थकान की वजह से टूर से ब्रेक लिया था। पिछले साल वह टॉप-50 से बाहर थीं, लेकिन अब जोरदार वापसी कर रही हैं। मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने शानदार शॉट लगाए, हालांकि एनिसिमोवा ने निर्णायक पलों पर आक्रामक खेल दिखाया और 50 विनर्स लगाए, जो ओसाका से 18 ज्यादा रहे। अंततः यही बढ़त उनके काम आई और उन्होंने ओसाका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

Women’s Hockey Asia Cup 2025 : भारत ने पहले मैच में थाईलैंड को 11-0 से रौंदा

पेगुला को हराकर फाइनल में पहुंचीं सबालेंका

US Open 2023: पेगुला को हराकर मेडिसन कीज क्वार्टर फाइनल में, बोपन्ना और एबडेन का भी विजयी अभियान जारी

वहीं, सबालेंका ने दूसरे US Open 2025 सेमीफाइनल में जेसिका पेगुला को हराया। सबालेंका के पास अब तक तीन ग्रैंड स्लैम खिताब हैं और सभी हार्ड कोर्ट पर आए हैं। सबालेंका ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके जेसिका पेगुला को हराकर अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल में लगातार दूसरे खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। पिछले साल का यूएस ओपन फाइनल इन दोनों खिलाड़ियों के बीच खेला गया था, लेकिन पेगुला इसका बदला चुकता करने में नाकाम रही। सबालेंका ने गुरुवार रात को अपने तीसरे मैच प्वाइंट को भुनाते हुए पेगुला पर 4-6, 6-3, 6-4 से जीत हासिल की।

Share this…