नई दिल्ली। US Open : बेलारूस की एरिना सबालेंका (Aryna Sabalenka) ने यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप (US Open) का खिताब जीत लिया है। फाइनल में सबालेंका ने अमेरिका की जेसिका पेगुला को सीधे सेटों में 7-5, 7-5 से हराया। यह मुकाबला एक घंटे 53 मिनट तक चला। 26 साल की सबालेंका ने पहली बार यूएस ओपन सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया है और यह उनका ओवरऑल चौथा ग्रैंड स्लैम टाइटल है। उन्होंने सिंगल्स में 2023 में ऑस्ट्रेलिया ओपन जीता था। साथ ही डबल्स में 2019 में यूएस ओपन और 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन बनी थी।
🏆🆙 for Aryna! pic.twitter.com/S8DXmAj4dr
— US Open Tennis (@usopen) September 7, 2024
पेगुला ने मुचोवा, सबालेंका ने नवारो को हराया था
US Open विमेंस सिंगल के सेमीफाइनल राउंड में सबालेंका ने अमेरिका की एमा नवारो को 6-3, 7-6 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्वियातेक को बाहर करने वाली पेगुला ने चेक रिपब्लिक की कैरोलिन मुचोवा को 1-6, 6-4, 6-2 से हराया था।
Celebrate, Aryna! pic.twitter.com/5bvokXqHMB
— US Open Tennis (@usopen) September 7, 2024
सिनर-फ्रिट्ज के बीच होगा मेंस सिंगल्स फाइनल
वहीं दूसरी तरफ, मेंस सिंगल्स कैटेगरी का फाइनल वर्ल्ड नंबर-1 इटली के जैनिक सिनर और अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज के बीच खेला जाएगा। सिनर ने ब्रिटेन के ड्रैपर को 7-5, 7-6, 6-2 से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई, जबकि अमेरिकी प्लेयर फ्रिट्ज ने सेमीफाइनल में अपने पुराने दोस्त और हमवतन फ्रांसिस टियाफो को 4-6, 7-5, 4-6, 6-4, 6-1 से हराया। फ्रिट्ज 18 साल बाद यूएस ओपन मेंस सिंगल्स के फाइनल में पहुंचने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले 2006 में एंडी रॉडिक ने यह कारनामा किया था।
Paris Paralympics में भारत के 27 मेडल, यहां देखिए मेडल विनर्स की पूरी सूची
वर्ल्ड नंबर-3 अल्काराज दूसरे राउंड से बाहर
स्पेन के कार्लाेस अल्काराज दूसरे राउंड से हारकर बाहर हो गए थे। वर्ल्ड नंबर-3 अल्काराज को वर्ल्ड नंबर-74 नंबर पर काबिज नीदरलैंड के बोटिक वान डी जैंडस्कल्प ने 6-1, 7-5, 6-4 से हराया। अल्काराज ने इस साल विंबलडन के फाइनल में नोवाक जोकोविच को हराया था। अल्काराज ने फ्रेंच ओपन का खिताब भी जीता।
Rahul Dravid बने Rajasthan Royals के नए कोच, IPL खिताब दिलाने की जिम्मेदारी
उलटफेर का शिकार हुए थे जोकोविच
डिफेंडिंग चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच US Open के तीसरे राउंड में उलटफेर का शिकार हुए थे। उन्हें 28वीं सीड ऑस्ट्रेलिया के अलेक्सी पोपिरिन ने 6-4, 6-4, 2-6, 6-4 से हराया थे। जोकोविच ने 2023 में रूस के डेनियल मेदवेदेव को हराकर ये टूर्नामेंट जीता था। यूएस ओपन में जोकोविच 25 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बनने का प्रयास कर रहे थे। वे 24 ग्रैंड स्लैम के साथ ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट की बराबरी पर हैं। कोर्ट ने भी 24 ग्रैंड स्लैम जीते हैं।