न्यूयॉर्क। US Open 2023: सर्बिया के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन 2023 के फाइनल में डेनिल मेदवेदेव को हराकर 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा कर लिया है। रविवार देर रात गए फाइनल मुकाबले में जोकोविच ने रुस के मेदवेदेव को 6-3, 7-6, 6-3 से हराया। जोकोविच का यह चौथा यूएस ओपन खिताब है। नोवाक जोकोविच सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं।
That’s a lot of hardware. 🤯 pic.twitter.com/eRPA0vxNMl
— US Open Tennis (@usopen) September 11, 2023
जोकोविच के सामने असहाय दिखे मेदवेदेव
नोवाक जोकोविच को 2021 में यूएस ओपन के फाइनल में मेदवेदेव के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन, रविवार को खेले गए US Open 2023 फाइनल मैच में जोकोविच पूरी तरह मेदवेदेव पर हावी रही। जोकोविच ने पहला सेट 6-3 से आसानी से जीता, दूसरे सेट में मेदवेदेव ने वापसी की कोशिश की लेकिन बाजी जोकोविच के नाम रही। जोकोविच ने दूसरा सेट 7-6 से अपने नाम किया। तीसरे सेट में 6-3 से आसानी से जीत दर्ज कर जोकोविच ने रिकॉर्ड 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर लिया।
जोकोविच का चौथा यूएस ओपन खिताब
US Open 2023 में सर्बिया के नोवाक जोकोविच का यह चौथा यूएस ओपन खिताब है। उन्होंने इससे पहले 2011, 2015 और 2018 में यूएस ओपन खिताब पर कब्जा किया था। जोकोविच ने रिकॉर्ड 36वीं बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई थी। खेले गए कुल 36 फाइनल में उन्होंने 24 टाइटल अपने नाम किए है। जोकोविच ने 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन और सात बार विबंलडन का खिताब जीता है, इसके अलावा उन्होंने तीन बार फ्रेंच ओपन टाइटल भी जीता है।
अगले साल इतिहास रचने उतरेंगे जोकोविच
इस साल US Open 2023 जीतने के बाद नोवाक जोकोविच 24 ग्रैंडस्लैम के साथ पुरुष सिंगल्स में सबसे ज्यादा टाइटल जीतने वाले खिलाड़ी है। लेकिन, ओवर ऑल उन्हें इतिहास रचने के लिए एक और ग्रैडस्लैम जीतना होगा। दरअसल, इस 24वें खिताब के साथ उन्होंने मार्गरेट कोर्ट की बराबरी की है, जिन्होंने महिला सिंगल्स में रिकॉर्ड इतने ही टाइटल जीते थे। ऐसे में अब जोकोविच अगले साल ऑस्ट्रेलिया ओपन में ही 25वां ग्रैंडस्लैम जीतकर यह रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेंगे।